Spotify का मकसद है कि इस प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए लोगों की क्रिएटिविटी उभरे – यह प्लैटफ़ॉर्म, लाखों क्रिएटिव आर्टिस्ट को अपनी कला के ज़रिए पैसे कमाने का मौका देता है. साथ ही, करोड़ों प्रशंसकों को उस कला का आनंद लेने और उससे प्रेरणा लेने का भी मौका देता है. हमारा यह मकसद तब पूरा होता है, जब अलग-अलग तरह की कलात्मक अभिव्यक्तियों, विचारों, नज़रियों और लोगों को हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर जगह मिलती है. इसका मतलब है कि हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर कुछ ऐसा कॉन्टेंट भी मिल सकता है जो हर किसी को पसंद न आए या जो पूरी तरह Spotify के मूल्यों के अनुरूप न हो.
हालाँकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर कुछ भी शेयर किया जा सकता है. आपने जिन शर्तों के तहत हमारी सेवाओं के उपयोग की सहमति दी है, उनके साथ ही ये नियम भी इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि सभी को सुरक्षित और अच्छा अनुभव मिले.
चाहे आप एक संगीतकार हों, पॉडकास्टर हों या किसी दूसरी तरह से हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर अपना योगदान देते हों, आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर किस तरह के कॉन्टेंट की अनुमति नहीं है. कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं.
Spotify, कम्युनिटी के लिए उस घर के जैसा है जहाँ लोग अपना कॉन्टेंट बनाने के साथ-साथ, खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं. साथ ही, म्यूज़िक सुनने, शेयर करने, कुछ सीखने और प्रेरणा लेने जैसी चीज़ें भी कर सकते हैं. इस प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल हिंसा को बढ़ावा देने, नफ़रत फैलाने, किसी के साथ बुरा बर्ताव करने और किसी का उत्पीड़न करने के लिए नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए जिससे लोगों को गंभीर शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुँचने या मौत का खतरा हो. किस तरह के कॉन्टेंट से बचें:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी व्यक्ति या लोगों के समूह को ध्यान में रखकर गंभीर शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुँचाने वाली गतिविधि को बढ़ावा दिया गया हो या उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जो आतंकवाद या हिंसक चरमपंथ को बढ़ावा देता हो या उसका समर्थन करता हो. इसमें ये शामिल हैं, लेकिन संभव है कि इन्हीं तक सीमित न हों:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी व्यक्ति या पहचाने जा सकने वाले समूह को उत्पीड़न या किसी भी तरह के शोषण के लिए निशाना बनाया जाता हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी व्यक्ति या लोगों के समूह के खिलाफ़ नस्ल, धर्म, लैंगिक पहचान या अभिव्यक्ति, लिंग, जातीयता, राष्ट्रीयता, यौन रुझान, पूर्व सैनिक के स्टेटस, उम्र, दिव्यांगता या ऐसी अन्य विशेषताओं के आधार पर हिंसा या नफ़रत फैलाई गई हो जो सोच-समझकर भेदभाव करने या उन्हें हाशिए पर डालने से संबंधित हैं, लेकिन ये इन्हीं तक सीमित नहीं हैं:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें खतरनाक झूठ या गुमराह करने वाली ऐसी खतरनाक जानकारी शामिल हो, जो लोगों को शारीरिक और मानसिक नुकसान पहुँचा सकती है या सार्वजनिक तौर पर लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें गैर-कानूनी या कानून के तहत आने वाले सामान की बिक्री को अवैध तरीके से बढ़ावा दिया गया हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बच्चों के साथ यौन शोषण या गलत बर्ताव को बढ़ावा देना, इस बारे में भड़काना या शोषण करने के तरीकों के बारे में बताना शामिल हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
Spotify पर शानदार अनुभव देने के लिए यह भरोसा ज़रूरी है कि लोग वैसे ही हों जैसा कि वह अपने बारे में बताते हैं, उनके साथ धोखाधड़ी नहीं होगी और कोई हमारे प्लैटफ़ॉर्म में किसी तरह की हेर-फेर करने की कोशिश नहीं कर रहा है. दूसरों को धोखा देने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल न करें. किस तरह के कॉन्टेंट से बचें:
ऐसा कॉन्टेंट जो लोगों को धोखा देने के लिए दूसरों की पहचान चुराता हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जो गुमराह करने वाले और तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए मीडिया को बढ़ावा देता हो, जिससे नुकसान का खतरा होता है. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें चुनाव से जुड़े प्रोसेस को गुमराह करने या उसमें दखल देने के बारे में बताया गया हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें Spotify Community का फ़ायदा उठाने की कोशिश की गई हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता:
Spotify पर हमारे पास बहुत सारा शानदार कॉन्टेंट मौजूद है, लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनकी हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर अनुमति नहीं है. बहुत ज़्यादा हिंसक या ग्राफ़िक कॉन्टेंट और अश्लील यौन कॉन्टेंट पोस्ट न करें. किस तरह के कॉन्टेंट से बचें:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें ग्राफ़िक या गैर-ज़रूरी हिंसा, खून-खराबे या दूसरी चौंकाने वाली इमेज को बढ़ावा दिया गया हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें सेक्शुअल कॉन्टेंट शामिल हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है
कानून, कानून होता है. इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं. लागू कानूनों और नियमों का पालन करना आपकी ज़िम्मेदारी है. किस तरह के कॉन्टेंट से बचें:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें लागू कानूनों और नियमों का उल्लंघन किया गया हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दूसरों की बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों का उल्लंघन किया जाना शामिल हो. इसमें ये शामिल हैं, हालाँकि इनके अलावा और भी कुछ हो सकता है:
Spotify, टेक्नोलॉजी और मानवीय समीक्षा का इस्तेमाल करके, दुनिया भर में व्यापक और समान रूप से इन नियमों को लागू करने की कोशिश करता है. यूज़र की रिपोर्ट के अलावा, हम ऐसे ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल करते हैं जो सिग्नल के कॉम्बिनेशन की मदद से, प्लैटफ़ॉर्म से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट का पता लगाते हैं.
हमारे पास विशेषज्ञों की ग्लोबल टीमें हैं, जो प्लैटफ़ॉर्म से संबंधित नियमों को तैयार करती हैं, उन्हें बनाए रखती हैं और लागू करती हैं. जब उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की रिपोर्ट की जाती है या उसका पता चलता है, तब हमारी टीमें उसके खिलाफ़ उचित प्रवर्तन कार्रवाई करती हैं.
हम ये फ़ैसले गंभीरता से लेते हैं और प्लैटफ़ॉर्म से संबंधित नियमों के संभावित उल्लंघनों का आकलन करते समय संदर्भ का ध्यान रखते हैं. नियम तोड़ने पर, उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को Spotify से हटाया जा सकता है. बार-बार या गंभीर रूप से उल्लंघन करने पर अकाउंट को निलंबित और/या बंद किया जा सकता है. हम कॉन्टेंट या अकाउंट के खिलाफ़ कौन-सी अन्य कार्रवाइयाँ कर सकते हैं, इसे बारे में यहाँ और जानें.
Spotify प्लैटफ़ॉर्म से संबंधित नियम, इस बात को पक्का करने के लिए हैं कि Spotify सभी के लिए, एक खुला और सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बना रहे. हम ज़रूरत के मुताबिक इस जानकारी का आकलन करना और इसे अपडेट करना जारी रखेंगे. इसलिए, कृपया समय-समय पर इसे देखते रहें. आप जिन Spotify प्रॉडक्ट या फ़ीचर का इस्तेमाल करते हैं उनके आधार पर आपके लिए अतिरिक्त ज़रूरी शर्तें हो सकती हैं.
क्या आपको Spotify पर किसी कॉन्टेंट के हिस्से में कोई गड़बड़ी मिली है? अगर हाँ, तो कृपया हमें यहाँ रिपोर्ट करके बताएँ.