Spotify® Premium for Students
नियम और शर्तें
23 फरवरी 2021 से प्रभावी
कृपया इन नियमों को ध्यानपूर्वक और पूरी तरह से पढ़ें. उनमें SPOTIFY PREMIUM FOR STUDENTS सब्सक्रिप्शन की उपलब्धता की शर्तों और प्रतिबंधों के साथ ही इस बारे में जानकारी भी शामिल है कि आपका SPOTIFY PREMIUM FOR STUDENTS सब्सक्रिप्शन समाप्त होने के बाद क्या होता है.
- परिचय.
Spotify Premium for Students सब्सक्रिप्शन ("Premium for Students सब्सक्रिप्शन") Spotify द्वारा उपलब्ध कराया जाता है (जैसा कि Spotify के उपयोग के नियम और शर्तें में परिभाषित किया गया है), जिन पर ये नियम और शर्तें ("Premium for Students सब्सक्रिप्शन की शर्तें") लागू होंगी. Premium for Students सब्सक्रिप्शन से पात्र विद्यार्थी (जैसा कि नीचे परिभाषित किया गया है), विज्ञापन में दिखाए गए छूट-प्राप्त मासिक मूल्य पर एक तरह के सशुल्क सब्सक्रिप्शन Spotify Premium - , जैसा कि Spotify के उपयोग के नियम और शर्तें ("Spotify Premium सेवा") में बताया गया है, की सदस्यता ले सकते हैं.
- पात्रता.
A. Premium for Students सब्सक्रिप्शन का उपयोग केवल मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों के उन्हीं विद्यार्थियों के लिए खुला है जो नीचे वर्णित अतिरिक्त पात्रताओं को पूरा करते हैं ("पात्र विद्यार्थी").
B. आपको कुछ विशेष जानकारी सबमिट करनी होगी जो इतनी पर्याप्त हो कि हम यह सत्यापित कर सकें कि आप एक पात्र विद्यार्थी हैं. इसमें आपका नाम, मान्य शिक्षण संस्थान, ईमेल पता, जन्म दिनांक और/या अन्य दस्तावेज़ों ("पात्रता संबंधी जानकारी") के साथ ही आपके भुगतान विवरण शामिल हैं.
C. आपकी पात्रता संबंधी जानकारी का सत्यापन करने में सहायता के लिए, हम एक तृतीय पक्ष SheerID, Inc. ("SheerID") की सेवाएं लेंगे. SheerID आपकी पात्रता संबंधी जानकारी को SheerID निजता नीति के अनुसार संसाधित करेगा और हमें आपकी विद्यार्थी स्थिति की पुष्टि करेगा. Spotify को आपकी पात्रता संबंधी जानकारी भी मिल सकती है और वह ऐसी जानकारी SheerID से साझा भी कर सकता है. हम अपने पूर्ण स्वविवेक से यह निर्धारित करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं कि आप पात्र विद्यार्थी हैं या नहीं. Spotify आपका नाम, शैक्षणिक संस्थान का नाम, ईमेल पता और जन्म दिनांक संग्रहीत करेगा.
D. Premium for Students सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन करके और अपनी पात्रता संबंधी जानकारी सबमिट करके, आप यह समझते हैं कि ऐसी सभी व्यक्तिगत जानकारी जिसे हम आपके Premium for Students सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत एकत्रित और संसाधित कर सकते हैं, तो ऐसा Spotify निजता नीति के अनुसार किया जाएगा. इसमें Premium for Students सदस्यता के लिए आपकी पात्रता का मूल्यांकन करने के प्रयोजन से आपका नाम, शैक्षणिक संस्थान का नाम, ईमेल पता और जन्म दिनांक एकत्रित, संग्रहीत और तृतीय पक्षों से शेयर करना शामिल होगा.
- Premium for Students सदस्यता एक्सेस करना.
A. ऐसी स्थिति में जहाँ हम आपको योग्य विद्यार्थी मानते हैं, वहाँ Premium for Students सब्सक्रिप्शन की सदस्यता लेकर, आप एतद्वारा Spotify के उपयोग के नियम और शर्तों और इन Premium for Students सब्सक्रिप्शन की शर्तों को स्वीकार करते हैं और इनसे सहमत होते हैं.
B. यदि आप पात्र विद्यार्थी के रूप में अपना सत्यापन पूर्ण करते समय और साइन अप प्रक्रिया के दौरान ही Spotify Premium Service की सदस्यता ले चुके हैं, तो पहला छूट वाला महीना (जैसा कि नीचे परिभाषित किया गया है) Spotify Premium Service या Unlimited Service (जैसा कि Spotify के उपयोग के नियम और शर्तों में परिभाषित किया गया है) की वह अवधि समाप्त होने के बाद शुरू होगा, जिसके लिए आप पहले ही भुगतान कर चुके हैं. यदि आप निःशुल्क या नए Spotify उपयोगकर्ता हैं, तो छूट वाला महीना आपके द्वारा Premium for Students सब्सक्रिप्शन का अपना एक्सेस सक्रिय करने के बाद शुरू होगा. हो सकता है कि एक Spotify खाते के अंतर्गत आपने केवल Premium for Students सब्सक्रिप्शन की सदस्यता ली हो.
- अवधि और रद्दीकरण.
A. योग्य छात्रों को हर महीने (जिसमें से प्रत्येक एक "छूट वाला महीना" है) बारह (12) लगातार महीनों की अवधि ("छूट वाली अवधि") तक Spotify Premium Service के लिए विज्ञापन में बताई गई छूट वाली मासिक सदस्यता मिल सकती है. पात्र छात्र, पुन:सत्यापन के लिए अपनी पात्रता संबंधी जानकारी फिर से सबमिट करके अपने लिए अधिकतम तीन (3) अतिरिक्त छूट वाली अवधियों तक सक्रिय करने के लिए हकदार हैं.
B. ऊपर दिए गए सेक्शन 4A में बताए अनुसार, विद्यार्थी सदस्यता के लिए अपने Premium की अधिकतम अवधि सीमा तक पहुँच चुके योग्य विद्यार्थी, तत्कालीन वर्तमान छूट अवधि की समाप्ति के बाद, मासिक पुनरावर्ती आधार पर, अपने आप ही भुगतान योग्य Spotify Premium Service की सदस्यता में माइग्रेट हो जाएँगे. यदि आप छूट की अवधि के अंत में अपनी सदस्यता को Spotify Premium Service में माइग्रेट नहीं करना चाहते हैं, तो आप नीचे उल्लिखित चरणों का अनुसरण करके उस छूट अवधि के समाप्त होने से पहले ही, किसी भी समय अपनी सदस्यता रद्द कर सकते हैं.
C. आप अपने Spotify खाते में लॉग इन करके और खाता पेज पर संकेतों का अनुसरण करके या यहाँ क्लिक करके और निर्देशों का पालन करके किसी भी समय Premium for Students सब्सक्रिप्शन की अपनी सदस्यता रद्द कर सकते हैं. रद्द करना छूट वाले तत्कालीन महीने की अवधि समाप्त होने पर प्रभावी होगा.
D. यदि आप छूट वाली अवधि के दौरान किसी भी समय Premium for Students सब्सक्रिप्शन की अपनी सदस्यता रद्द करते हैं, तो आप उसी छूट अवधि के दौरान अपनी सदस्यता फिर से सक्रिय कर सकते हैं. फिर से सक्रिय करने पर, आपको उस छूट अवधि में छूट वाले उतने ही शेष महीने प्राप्त होंगे, जितने आपको तब प्राप्त हुए होते यदि आपने अपनी सदस्यता रद्द नहीं की होती. आपकी तत्कालीन छूट वाली अवधि हमेशा ही आपके द्वारा पहली बार सदस्यता लेने या पिछली बार पुन: सत्यापन करने, जैसी भी स्थिति हो, के बारह लगातार महीनों के बाद समाप्त होगी. छूट की अवधियाँ किसी भी कारण से बढ़ाई नहीं जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, यदि आपका Premium for Students सब्सक्रिप्शन जनवरी में शुरू होता है, तो आप दिसंबर के अंत तक लगातार बारह (12) महीनों के लिए छूट अवधि सक्रिय कर चुके होंगे. यदि आप उस वर्ष मार्च में अपनी सदस्यता रद्द करते हैं और उसे अगस्त में फिर से सक्रिय करते हैं, तो छूट की अवधि वही रहेगी और उसी वर्ष दिसंबर के अंत में समाप्त हो जाएगी.
E. आप अपने Spotify खाते में लॉग इन करके और खाता पेज पर दिए गए संकेतों का पालन करके या यहाँ क्लिक करके और निर्देशों का पालन करके भी अपना Spotify खाता किसी भी समय हटा सकते हैं.
- Premium for Students सब्सक्रिप्शन की उपलब्धता.
Spotify, किसी भी समय और किसी भी कारण से Premium for Students सब्सक्रिप्शन को पूरी तरह से या आंशिक रूप से समाप्त, संशोधित या निलंबित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. ऐसे समय के बाद, Spotify, Premium for Students के किसी भी सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने या आगे उसकी अनुमति देने के लिए बाध्य नहीं होगा.
- भुगतान.
यदि Spotify भविष्य में Premium for Students सब्सक्रिप्शन के लिए अपने मासिक शुल्क में वृद्धि करता है, तो हम आपको नोटिस और सब्सक्रिप्शन रद्द करने का अवसर भी देंगे. इसे रद्द नहीं किए जाने पर, तो मूल्य में होने वाले बदलाव, ऐसे बदलाव के दिनांक के अगले छूट वाले महीने की शुरुआत से लागू होंगे. आप नए बिलिंग चक्र की शुरुआत से पहले किसी भी समय Premium for Students सब्सक्रिप्शन के लिए अपनी सदस्यता रद्द कर सकते हैं. मूल्य में बदलाव लागू हो जाने के बाद भी रद्द नहीं करके और Spotify की सेवा जारी रख कर, आप नया शुल्क लिए जाने की सहमति देते हैं.
इस ऑफ़र के लिए, प्रीपेड कार्ड या Spotify गिफ़्ट कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता है.
Spotify AB
Regeringsgatan 19, SE-111 53 Stockholm
Sweden
SE556703748501