Spotify for Creators उपयोग के नियम और शर्तें
1. परिचय
कृपया उपयोग के इन नियमों और शर्तों (इन "शर्तों") को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि वे Spotify for Creators सेवा ("सेवा") और सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले किसी भी कॉन्टेंट ("कॉन्टेंट") पर आपके एक्सेस या उपयोग को नियंत्रित करते हैं.
सेवा का उपयोग Spotify द्वारा प्रस्तुत अतिरिक्त नियमों और शर्तों के अधीन हो सकता है. इसमें बिना किसी सीमा के ऑप्ट-इन शर्तें (नीचे अनुभाग 2 में परिभाषित) शामिल हैं, जिन्हें इस संदर्भ द्वारा इन शर्तों में शामिल किया गया है. उन अतिरिक्त शर्तों के बारे में जानने के लिए, कृपया नीचे दिए गए अनुभाग 8 (इन शर्तों के बारे में) को देखें. यहां आपको इन शर्तों या संदर्भ द्वारा शामिल अतिरिक्त शर्तों को बदलने का तरीका भी पता चलेगा.
सेवा के लिए साइन अप या इसे इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप इन शर्तों से सहमत हैं. अगर आप इन शर्तों से सहमत नहीं हैं, तो आपको सेवा का इस्तेमाल या किसी भी कॉन्टेंट को एक्सेस नहीं करना चाहिए.
इन शर्तों में एक अनिवार्य मध्यस्थता प्रावधान शामिल है, जैसा कि अनुभाग 7 में दिया गया है, जूरी ट्रायल या किसी अन्य अदालती कार्यवाही या किसी भी प्रकार की वर्ग कार्रवाई के बजाय, विवादों को हल करने के लिए व्यक्तिगत आधार पर मध्यस्थता के उपयोग की आवश्यकता होती है. यह अनुच्छेद युनाइटेड किंगडम या यूरोपीय संघ के उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होता.
सेवा प्रदाता
ये शर्तें आपके और (a) अगर आप संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी हैं या उसके तहत संगठित इकाई हैं या अन्यथा उसके कानूनों के अधीन हैं, तो: Spotify USA Inc., एक डेलावेयर कॉर्पोरेशन है जिसका कार्यालय 4 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, 150 ग्रीनविच स्ट्रीट, 62वीं मंजिल, न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क 10007 में है, के बीच; या (b) अगर आप संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर किसी देश के निवासी हैं या उसके कानूनों के अंतर्गत संगठित इकाई हैं या अन्यथा उसके कानूनों के अधीन हैं, तो: Spotify AB, रेगरिंग्सगेटन 19, 111 53 स्टॉकहोम, स्वीडन जिसकी पंजीकृत संख्या 556703-7495 है, के बीच होती हैं.
उम्र और योग्यता संबंधी ज़रूरी शर्तें
सेवा का उपयोग करने और किसी भी कॉन्टेंट को एक्सेस करने के लिए, आपकी उम्र (1) 13 वर्ष (या आपके अपने देश में इसके समतुल्य न्यूनतम उम्र) या उससे अधिक होनी चाहिए, (2) अगर आप अपने स्वदेश में नाबालिग हैं, तो आपके पास अपने माता-पिता या संरक्षक की सहमति होनी चाहिए; (3) आपके पास हमारे साथ बाध्यकारी अनुबंध करने की क्षमता होनी चाहिए और आप पर किसी भी लागू कानून के अंतर्गत ऐसा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए और (4) आप ऐसे देश में रहते हों जहां यह सेवा उपलब्ध हो. आप यह भी वादा करते हैं कि आपके द्वारा Spotify को सबमिट की गई रजिस्ट्रेशन की सभी जानकारी सही, सटीक और पूर्ण है और आप इसे हर समय ऐसे ही बनाए रखने के लिए सहमत हैं. अगर आप अपने देश में नाबालिग हैं, तो आपके अभिभावक या संरक्षक को आपकी ओर से इन शर्तों को स्वीकार करना होगा. आप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में न्यूनतम उम्र संबंधी शर्तों के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप न्यूनतम उम्र संबंधी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्टर नहीं होना चाहिए.
2. Spotify for Creators Service
सेवा की सीमाएं और संशोधन
हम Spotify for Creators Service निःशुल्क प्रदान करते हैं. हम सेवा को संचालित करने के लिए उचित देखभाल और कौशल का उपयोग करते हैं. हालांकि, सेवा की हमारी पेशकश और उनकी उपलब्धता में समय-समय पर बदलाव हो सकता है और वे आपके प्रति कोई भी दायित्व उत्पन्न किए बिना लागू कानूनों के अधीन हो सकती हैं; उदाहरण के लिए:
- सेवा में तकनीकी कठिनाइयों, रखरखाव या परीक्षण या संबंधित कानूनों और विनियामक शर्तों में बदलावों के चलते, थोड़े समय के लिए व्यवधानों का अनुभव हो सकता है.
- हमारा लक्ष्य अपनी सेवा को निरंतर विकसित करना और बेहतर बनाना है, और हम सेवा के सभी हिस्सों को संशोधित, निलंबित या बंद (स्थायी या अस्थायी रूप से) कर सकते हैं.
- Spotify for Creators Service की पेशकश लगातार विकसित हो रही है और Spotify समुदाय की आवश्यकताओं के अनुरूप ढल रही है. Spotify पर सेवा के माध्यम से कोई विशिष्ट कॉन्टेंट प्रदान करने का कोई दायित्व नहीं है और Spotify या लागू स्वामी बिना किसी सूचना के कॉन्टेंट को निकाल सकते हैं.
अगर आप अब सेवा का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो इन शर्तों को समाप्त करने का आपका अधिकार नीचे अनुभाग 7 में दिया गया है.
Spotify का इंटरनेट या सेवा से संबंधित अन्य आउटेज या ऐसी विफलताओं के संबंध में और न ही आपको रिफ़ंड करने के लिए आपके प्रति कोई दायित्व पैदा होता है, जो सरकारी अधिकारियों, अन्य तृतीय पक्ष या हमारे नियंत्रण से बाहर की घटनाओं के कारण होते हैं.
तृतीय पक्ष के डिवाइस और सॉफ़्टवेयर
सेवा, तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन, वेबसाइटों और सेवाओं ("तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन") और तृतीय पक्ष पर्सनल कंप्यूटर, मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट, पहने जाने वाले डिवाइस, स्पीकर और अन्य डिवाइसों ("डिवाइस") के साथ एकीकृत हो सकती है या फिर उनके साथ सहभागिता कर सकती है. तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन और डिवाइसों का आपका उपयोग, लागू तृतीय पक्ष द्वारा आपको प्रदान किए गए अतिरिक्त नियमों, शर्तों और नीतियों के अधीन हो सकता है. Spotify यह गारंटी नहीं देता है कि तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन या डिवाइस, सेवा के साथ काम करेंगे.
डेटा इनसाइट; गलतियां
आप स्वीकार करते हैं कि Spotify for Creators एक निःशुल्क सेवा है जो हम आपको अपने विवेक के अनुसार उपयोग करने के लिए प्रदान कर रहे हैं. सेवा आपको आपके पॉडकास्ट के उपयोग डेटा और आपके प्रशंसकों पर जनसांख्यिकीय डेटा "(Spotify इनसाइट डेटा") देखने की क्षमता प्रदान कर सकती है. हम Spotify इनसाइट डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, फिर भी हम इस बात की गारंटी नहीं देते हैं कि सेवा या सेवा से एकत्र किया गया डेटा बिना किसी गलतियों के उपलब्ध होगा या हमारे द्वारा आपको प्रदान की जाने वाली डेटा इनसाइट में समय-समय पर गलतियां नहीं होंगी. जहां भी सेवा में कोई गड़बड़ी या गलती होगी, हम उन गलतियों को दूर करने या सुधारने के लिए सभी उचित प्रयास करेंगे. आप सहमत हैं कि आप इस निःशुल्क सेवा में गलती, त्रुटि या गड़बड़ी के परिणामस्वरूप या Spotify इनसाइट्स डेटा के आपके उपयोग से होने वाली किसी भी क्षति, दायित्व, या लागत के विरुद्ध हमें क्षतिपूर्ति देंगे और हमें किसी भी परेशानी से दूर रखेंगे. सभी Spotify इनसाइट डेटा आपको "जैसा है" वैसा ही प्रदान किया जाता है. आप हमारे द्वारा प्रदान किए गए ऐसे सभी डेटा का उपयोग अपने जोखिम पर और विवेक के अनुसार करते हैं.
हालांकि, सेवा प्रदान करने के लिए Spotify द्वारा उपयोग किए गए डेटाबेस में संग्रहीत कॉन्टेंट को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए Spotify उचित सावधानी बरतता है, आपको अपनी एकमात्र स्टोरेज सुविधा के रूप में सेवा पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. साथ ही, आपको अपने उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के बैकअप कॉपी को संभाल कर रखना चाहिए (जैसा कि नीचे परिभाषित किया गया है). Spotify किसी भी कॉन्टेंट को नुकसान पहुंचाने, हटाने या संग्रहीत न कर पाने के लिए उत्तरदायी नहीं है.
मुद्रीकरण सेवाएं
मुद्रीकरण सेवाएं
यह सेवा आपको आपके उपयोगकर्ता कॉन्टेंट का मुद्रीकरण करने में मदद करने के लिए कुछ टूल्स प्रदान कर सकती है और आपको सेवा के उपयोग (सामूहिक रूप से, "मुद्रीकरण सेवाएं") के माध्यम से पैसा कमाने में मदद कर सकती है. हम मुद्रीकरण सेवाओं के उपयोग से संबंधित अतिरिक्त संचालन नियमों, नीतियों और प्रक्रियाओं को समय-समय ("मुद्रीकरण शर्तें") पर अपनी वेबसाइट(वेबसाइटों) पर पोस्ट करके या सेवाओं के माध्यम से प्रदान किए गए नोटिस के माध्यम से, ई-मेल के माध्यम से या इलेक्ट्रॉनिक संचार के किसी अन्य उचित माध्यम से लागू कर सकते हैं. ऐसी मुद्रीकरण शर्तें, इन शर्तों के अतिरिक्त, मुद्रीकरण सेवाओं तक आपके एक्सेस और उपयोग को नियंत्रित करेंगी. जिस सीमा तक आप अपने उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के संबंध में मुद्रीकरण सेवाओं का उपयोग करते हैं, ऐसे उपयोगकर्ता कॉन्टेंट "मुद्रीकरण कॉन्टेंट" होंगे.
आप स्वीकार करते हैं कि मुद्रीकरण सेवाओं का उपयोग करने के लिए आपको हमारे तीसरे पक्ष के भुगतान प्रदाताओं के साथ एक खाता बनाने की आवश्यकता हो सकती है. आपके द्वारा ऐसे किसी भी तृतीय पक्ष भुगतान प्रदाता का उपयोग ऐसे प्रदाता की उपयोग की शर्तों और गोपनीयता नीति के अधीन है. आपकी जगह के आधार पर, कुछ या सभी मुद्रीकरण सेवाएं उपलब्ध नहीं हो सकती हैं.
शुल्क और भुगतान
मुद्रीकरण सेवाओं के आपके उपयोग के माध्यम से अर्जित राजस्व की राशि शुल्क अनुसूची के लागू अनुभागों के अनुसार या अन्यथा आपके सामने प्रस्तुत किए गए Spotify द्वारा निर्धारित शुल्क के अधीन हो सकती है. Spotify आपसे किसी चार्जबैक या क्रेडिट कार्ड शुल्क या मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म शुल्क की किसी भी लागत का एक हिस्सा लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है, जो Spotify आपके मुद्रीकृत कॉन्टेंट के प्रबंधन या मुद्रीकरण सेवाओं के आपके उपयोग के संबंध में वहन करता है. यहां किसी भी विपरीत बात को सीमित किए बिना, Spotify आपको लिखित रूप में उचित पूर्व सूचना देकर, समय-समय पर शुल्क अनुसूची को बदलने का अधिकार भी सुरक्षित रखता है. शुल्क आपके लिए उपलब्ध होने से पहले राजस्व से निकाला जा सकता है. राजस्व निकालने की क्षमता आपके लिए उपलब्ध होने से पहले विलंबित हो सकती है या अन्य प्रतिबंधों के अधीन हो सकती है, जैसे कि न्यूनतम निकासी सीमा, जैसा कि आपको समय-समय पर सूचित किया जाता है.
जब तक न कहा जाए, इस समझौते के तहत भुगतान की जाने वाली राशि में VAT, GST, HST, बिक्री कर या अन्य समान कर, शुल्क, प्रभार या मूल्यांकन ("अप्रत्यक्ष कर") शामिल नहीं हैं. स्थानीय कानून के अनुसार सहमत राशि के ऊपर अप्रत्यक्ष कर जोड़े जाएंगे. प्रत्येक पक्ष इस समझौते के परिणामस्वरूप या अन्यथा उत्पन्न होने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों के भुगतान के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे. इसके अलावा प्रत्येक पक्ष उन सभी अप्रत्यक्ष करों के संग्रह और प्रेषण के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार होगा जिसे एकत्र करने और प्रेषित करने के लिए वह कानूनी रूप से बाध्य है. प्रत्येक पक्ष अपनी आय पर निर्धारित किसी भी कर के भुगतान के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार होगा. सभी पक्ष स्वीकार करते हैं कि प्रभावी तिथि तक और उनकी सर्वोत्तम जानकारी के अनुसार, इस समझौते के तहत देय भुगतानों पर कोई रोका गया कर लागू नहीं है. अगर स्थानीय कानून और/या कानून में बदलाव के लिए रोके गए कर लागू करने की आवश्यकता होती है, तो दोनों पक्ष इसे कम करने के लिए मिलकर काम करेंगे. सभी पक्ष आगे स्वीकार करते हैं कि वे कर ऑडिट की स्थिति में आवश्यक सभी प्रासंगिक दस्तावेज़ एकत्र करेंगे.
निलंबन/समाप्ति
मुद्रीकरण की शर्तों या Spotify के अन्य उपायों में कुछ भी सीमित किए बिना: (a) अगर Spotify को यथोचित संदेह है कि आप किसी भी तरह से मुद्रीकरण सेवाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं या आप अन्यथा इन शर्तों (मुद्रीकरण शर्तों सहित) का पालन करने में विफल रहते हैं, तो Spotify, अनुभाग 7 के तहत, आपके खाते (खातों) और/या मुद्रीकरण सेवाओं के एक्सेस को सीमित, निलंबित या समाप्त कर सकता है, होस्ट किए गए कॉन्टेंट में देरी कर सकता है या निकाल सकता है, आपके खाते (खातों) से जुड़ी किसी भी विशेष स्थिति को निकाल सकता है, हटा सकता है, प्रदर्शित नहीं कर सकता है, और/या लिस्टिंग को डिमोट कर सकता है, किसी भी छूट को कम कर सकता है या समाप्त कर सकता है, किसी भी धनराशि के नकद भुगतान को रोक सकता है या सुरक्षित कर सकता है और आपको सेवा का उपयोग करने से रोकने के लिए तकनीकी और/या कानूनी कदम उठा सकता है; और (b) अगर आप मुद्रीकरण सेवाओं के लिए अयोग्य हो जाते हैं, तो Spotify मुद्रीकरण सेवाओं के आपके एक्सेस को निलंबित या समाप्त कर सकता है. Spotify द्वारा की गई कोई भी समाप्ति अनुभाग 7 के अधीन है.
रिफ़ंड
Spotify सदस्यों द्वारा भुगतान किए गए सदस्यता शुल्क और/या आपके मुद्रीकृत कॉन्टेंट के लिए विज्ञापनदाताओं द्वारा भुगतान की गई राशि को वापस करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, जिसमें निम्नलिखित स्थितियां शामिल हैं: (a) लंबित, प्रत्याशित या अत्यधिक विवाद, चार्जबैक, रिफ़ंड या रिवर्सल, (b) संदिग्ध या वास्तविक धोखाधड़ी, अवैध या अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधि या (c) जहां कानून या अदालत के आदेश द्वारा आवश्यक हो, उस स्थिति में आप ऐसे रिफ़ंड भुगतान के लिए Spotify की प्रतिपूर्ति करेंगे. मुद्रीकरण शर्तों या Spotify के अन्य उपायों में कुछ भी सीमित किए बिना, इस स्तर तक कि आप Spotify को ऐसे भुगतानों की प्रतिपूर्ति करने में विफल रहते हैं, तो आप इस बात से सहमत हैं कि Spotify सदस्यों या विज्ञापनदाताओं को इस तरह के रिफ़ंड भुगतान को सदस्यों या Spotify द्वारा मुद्रीकरण सेवाओं के माध्यम से आपको किए जाने वाले बाद के भुगतानों के मुकाबले ऑफ़सेट कर सकता है.
ऑप्ट इन प्रोग्राम; बीटा फ़ीचर
Spotify for Creators के मौजूदा फ़ीचर के अलावा, हम समय-समय पर आपके लिए नए Spotify for Creators प्रोग्राम (प्रत्येक, एक "प्रोग्राम") में भाग लेने के अवसरों के साथ नए फ़ीचर जोड़ सकते हैं, जिसमें बिना किसी सीमा के, Spotify for Creators के माध्यम से उनके कॉन्टेंट से संबंधित अतिरिक्त डेटा इनसाइट का एक्सेस या उनके कॉन्टेंट के लिए मार्केटिंग, प्रचार, बिक्री, प्रोग्रामिंग और अन्य कैम्पेन में भाग लेने और प्रबंधित करने के प्रोग्राम शामिल हैं. प्रोग्राम में भाग लेने के अवसर आपको या आपके प्रतिनिधियों को विशेष प्रोग्राम के लिए संबंधित नियमों और शर्तों (प्रत्येक, "ऑप्ट-इन शर्तें") के साथ Spotify for Creators के माध्यम से ऑप्ट-इन आधार पर प्रस्तुत किए जाएंगे.
Spotify for Creators Service ("बीटा फ़ीचर्स") के माध्यम से समय-समय पर हम बीटा फ़ीचर की पेशकश कर सकते हैं. हम नए फ़ीचर विचारों को आज़माने और परीक्षण करने के लिए बीटा फ़ीचर का उपयोग करते हैं. उसी के अनुसार, आप देखेंगे कि बीटा फ़ीचर आने वाले दिनों में दिखाई देंगे, समय-समय पर उसमें बदलाव होंगे या हो सकता है कि यह पूरी तरह से गायब भी हो जाए. उपरोक्त अनुभाग 2 में कुछ भी सीमित किए बिना, आप स्वीकार करते हैं कि, जहां तक लागू कानून द्वारा अनुमति है, हम किसी भी बीटा फ़ीचर की अनुपलब्धता से संबंधित किसी भी नुकसान के लिए आपके या आपकी सदस्यता लेने वाली इकाई के प्रति उत्तरदायी नहीं होंगे.
3. आपके द्वारा Spotify for Creators Service का उपयोग
आपका खाता
सेवा के सभी या कुछ हिस्से के उपयोग के लिए आपको Spotify for Creators और/या Spotify खाता बनाने की आवश्यकता हो सकती है. आपका उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड केवल आपके व्यक्तिगत उपयोग के लिए है और इसे गोपनीय रखा जाना चाहिए.
आप समझते हैं कि आप अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के सभी उपयोग (किसी भी अनधिकृत उपयोग सहित) के लिए ज़िम्मेदार हैं. अगर आपका उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड खो गया है या चोरी हो गया है या अगर आपको लगता है कि किसी तृतीय पक्ष द्वारा आपके खाते का अनधिकृत तरीके से एक्सेस किया जा रहा है, तो कृपया हमारी ग्राहक सेवा टीम को तुरंत सूचित करें और जितनी जल्दी हो सके अपना पासवर्ड बदल दें.
Spotify आपके उपयोगकर्ता नाम को फिर से वापस ले सकता है या किसी भी कारण से आपके लिए आपका उपयोगकर्ता नाम बदलना आवश्यक बना सकता है.
सेवा का उपयोग करने के आपके अधिकार
सेवा को एक्सेस करना
इन शर्तों (किसी भी अन्य लागू नियम और शर्तों सहित) के साथ आपके अनुपालन के अधीन, हम आपको सेवा और कॉन्टेंट (सामूहिक रूप से, "एक्सेस") का व्यक्तिगत, गैर-व्यावसायिक (स्पष्ट रूप से अनुमति को छोड़कर) उपयोग करने के लिए सीमित, गैर-अनन्य, प्रतिसंहरणीय अनुमति प्रदान करते हैं. यह एक्सेस तब तक प्रभावी रहेगी जब तक कि आपके द्वारा या Spotify द्वारा इसे समाप्त नहीं किया जाता. आप इस बात से सहमत हैं कि आप सेवा या कॉन्टेंट को दोबारा वितरित या ट्रांसफ़र नहीं करेंगे.
Spotify के सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन और कॉन्टेंट लाइसेंसीकृत हैं, इन्हें आपको बेचा या स्थानांतरित नहीं किया जाता. साथ ही, Spotify और इसके लाइसेंसदाता, आपके डिवाइस पर Spotify सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन की कॉपी और कॉन्टेंट इंस्टॉल करने के बाद भी इसका मालिकाना हक बनाए रखते हैं.
Spotify के मालिकाना अधिकार
सेवा और कॉन्टेंट Spotify या Spotify के लाइसेंसदाताओं की संपत्ति हैं. Spotify के सभी ट्रेडमार्क, सेवा संबंधी चिह्न, व्यापारिक नाम, लोगो, डोमेन नाम और Spotify के सभी अन्य फ़ीचर्स, ("Spotify ब्रांड फ़ीचर्स") पूरी तरह Spotify या इसके लाइसेंसदाताओं की संपत्ति हैं. ये शर्तें आपको व्यावसायिक या गैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए किसी भी Spotify ब्रांड सुविधाओं का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं देती हैं.
आप Spotify उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों का पालन करने और इन शर्तों द्वारा स्पष्ट रूप से अनुमति नहीं दिए गए किसी भी तरीके से सेवा, कॉन्टेंट या उसके किसी भी हिस्से का उपयोग नहीं करने के लिए सहमत हैं.
उपयोगकर्ता के दिशानिर्देश
हमने सेवा का उपयोग करने के लिए दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी लोग सेवा का आनंद उठा सकें ("Spotify उपयोगकर्ता दिशानिर्देश"). सेवा का उपयोग करने में, आपको Spotify उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों (जिनकी यहां समीक्षा की जा सकती है) के साथ-साथ, सभी लागू कानूनों, नियमों और विनियमन का पालन करना चाहिए और तृतीय पक्ष की बौद्धिक संपदा, गोपनीयता और अन्य अधिकारों का सम्मान करना चाहिए.
सदस्यता लेने वाली इकाई
अगर आप सेवा का उपयोग कर रहे हैं या किसी कंपनी, इकाई या संगठन (प्रत्येक "सदस्यता लेने वाली इकाई") की ओर से सेवा पर खाता खोल रहे हैं, तो आप इसका प्रतिनिधित्व करते हैं और इस बात की गारंटी देते हैं, कि: (a) आप उस सदस्यता लेने वाली इकाई के अधिकृत प्रतिनिधि हैं और आपके पास सदस्यता लेने वाली इकाई को इन शर्तों से जोड़े रखने का अधिकार है, भले ही आप उस सदस्यता लेने वाली इकाई के अधिकृत प्रतिनिधि बने रहें या नहीं, (b) सदस्यता लेने वाली इकाई इन शर्तों से बाध्य होने के लिए सहमत है, और (c) आप ऐसी सदस्यता लेने वाली इकाई की ओर से इन शर्तों से जुड़े रहने के लिए सहमत हैं.
आप अपनी सदस्यता लेने वाली इकाई (प्रत्येक, एक "प्रतिनिधि") के भीतर अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को Spotify for Creators का उपयोग करने और एक्सेस करने का अधिकार सौंप सकते हैं. साथ ही, ऐसी स्थिति में जब आप और/या आपका कोई प्रतिनिधि सेवा का एक्सेस प्राप्त करते हैं, तो आप स्वीकार करते हैं और सहमत होते हैं कि ये शर्तें सेवा के ऐसे उपयोग को नियंत्रित करेंगी. आप प्रतिनिधित्व करते हैं, आश्वासन देते हैं और हमसे अनुबंध करते हैं कि आपका प्रत्येक प्रतिनिधि सेवा का उपयोग करने के लिए अधिकृत है और सदस्यता लेने वाली इकाई के लिए और उसकी ओर से अतिरिक्त उपयोगकर्ताओं को अपने अधिकार सौंप सकते हैं. अगर आप ऐसा अधिकार किसी एक या अधिक प्रतिनिधियों को सौंपते हैं, तो आप सदस्यता लेने वाली इकाई की ओर से स्पष्ट रूप से सहमत होते हैं कि (x) ऐसे सभी प्रतिनिधि इन शर्तों का पालन करेंगे, (y) सदस्यता लेने वाली इकाई आपके और प्रत्येक प्रतिनिधि द्वारा इन शर्तों के उल्लंघन के लिए पूरी तरह ज़िम्मेदार होंगे, और (z) सदस्यता लेने वाली इकाई इन शर्तों के प्रयोजनों के लिए आपके प्रतिनिधियों के कार्यों या किसी प्रकार की गलतियों के लिए ज़िम्मेदार होगी.
नीचे दिए गए अनुभाग 4 के अनुसार, आप, आपके प्रतिनिधि या आपकी सदस्यता लेने वाली इकाई उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को सेवा में पोस्ट कर सकते हैं. आपके द्वारा सेवा के उपयोग और सेवा के लिए आपके उपयोगकर्ता कॉन्टेंट (अनुभाग 4 में नीचे परिभाषित) के प्रावधान और इन शर्तों के समझौते के बदले में आपको यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है.
निर्यात नियंत्रण और प्रतिबंध
Spotify के प्रॉडक्ट यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्यात नियंत्रण और आर्थिक प्रतिबंध कानूनों के अधीन हो सकते हैं, जिनमें संशोधित विनियमन 2021/821 (यूरोपीय संघ का दोहरे उपयोग वाला विनियमन), यूके निर्यात नियंत्रण अधिनियम 2002, और यूके निर्यात नियंत्रण आदेश 2008, यू.एस. द्वारा बनाए गए निर्यात प्रशासन विनियम शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं हैं. विदेशी संपत्ति नियंत्रण के ट्रेज़री विभाग के कार्यालय द्वारा बनाए रखे गए व्यापार और आर्थिक प्रतिबंध और राज्य के विभाग (सामूहिक रूप से, "व्यापार नियंत्रण कानून") द्वारा बनाए रखे गए हथियारों के अंतर्राष्ट्रीय परिवहन शामिल हैं. आप प्रतिनिधित्व करते हैं और आश्वासन देते हैं कि आप (1) क्षेत्रीय प्रतिबंधों (सामूहिक रूप से "स्वीकृत देश") के अधीन किसी भी देश या क्षेत्र में स्थित नहीं हैं, वहां के कानूनों के तहत संगठित नहीं हैं, सामान्य तौर पर उसके निवासी नहीं हैं, न ही आप संपत्ति-अवरोधक प्रतिबंधों के अधीन किसी सरकार या किसी व्यक्ति या संस्था के स्वामित्व में हैं या आप उसकी ओर से कार्य कर रहे हैं जो किसी प्रतिबंधित देश में संगठित, स्थित या सामान्य रूप से निवासी है; और (2) न ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिसकी यूरोपीय संघ, यूके, यूएस या अन्य लागू सरकारी प्रतिबंधित पक्ष सूचियों पर पहचानी गई किसी भी इकाई पर या उसकी ओर से या उसके निर्देश पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 50% से अधिक स्वामित्व या नियंत्रित व्यक्ति के रूप में पहचान की गई है, जैसे कि यूरोपीय संघ के वित्तीय प्रतिबंधों के अधीन व्यक्तियों, समूहों और संस्थाओं की समेकित सूची, या यूके समेकित सूची, या अमेरिकी सरकार द्वारा बनाए गए विशेष रूप से नामित नागरिकों की सूची.
आप Spotify के प्रोडक्ट या सेवाओं के उपयोग में सभी लागू व्यापार नियंत्रण कानूनों का पालन करने के लिए सहमत हैं. विशेष रूप से, आप इस बात पर सहमत हैं कि – आप इन शर्तों के तहत Spotify से प्राप्त किसी भी उत्पाद, सॉफ़्टवेयर या तकनीक (ऐसी तकनीक से प्राप्त या उस पर आधारित उत्पादों सहित) का – प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी गंतव्य, इकाई या व्यक्ति को या व्यापार नियंत्रण कानूनों द्वारा निषिद्ध किसी भी अंतिम उपयोग के लिए उपयोग, बिक्री, निर्यात, पुनः निर्यात, हस्तांतरण, डायवर्ट, रिलीज़ या अन्यथा निपटान नहीं करेंगे. Spotify को किसी भी ऐसे तरीके से कार्य करने की आवश्यकता नहीं होगी जो लागू व्यापार नियंत्रण कानूनों के तहत निषिद्ध है और यह Spotify के एकमात्र निर्देश में होगा कि वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उन उत्पादों या सेवाओं के प्रावधान में शामिल होने से परहेज करे जो लागू व्यापार नियंत्रण कानूनों के तहत निषिद्ध हो सकते हैं.
4. कॉन्टेंट और बौद्धिक संपदा अधिकार
उपयोगकर्ता कॉन्टेंट
आपके द्वारा सेवा पर पोस्ट किया जाने वाला कॉन्टेंट
Spotify for Creators उपयोगकर्ताओं के लिए, जिनमें आप और आपकी सदस्यता लेने वाली इकाई का कोई भी प्रतिनिधि शामिल है, बिना किसी कीमत के Spotify, पोस्ट, अपलोड या अन्यथा सेवा में कॉन्टेंट ("उपयोगकर्ता कॉन्टेंट") का योगदान कर सकते हैं. संदेह से बचने के लिए, "उपयोगकर्ता कॉन्टेंट" में वह सभी जानकारी, सामग्री और अन्य कॉन्टेंट को शामिल किया गया है, जिसे सेवा में जोड़ा, बनाया, अपलोड किया, सबमिट किया, वितरित या पोस्ट किया गया है. Spotify और/या Spotify द्वारा नियुक्त कोई भी तृतीय पक्ष, अपने विवेकानुसार प्रदान किए गए मेटाडेटा के सभी या उसके कुछ भागों का उपयोग करने के साथ-साथ ऐसे मेटाडेटा को पूरक करने और/या बदलने का निर्णय ले सकता है. उपयोगकर्ता कॉन्टेंट या अन्य तृतीय पक्ष कॉन्टेंट और उसके मॉडरेशन पर अधिक जानकारी के लिए, हमारे प्लेटफ़ॉर्म नियम, कॉन्टेंट की कार्रवाइयों के बारे में जानकारी और हमारी बौद्धिक संपदा नीति देखें.
आपके द्वारा पोस्ट किए गए सभी उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के लिए सिर्फ़ आप ही उत्तरदायी हैं.
आप वादा करते हैं कि, आपके द्वारा सेवा पर पोस्ट किए गए किसी भी उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के संबंध में, (1) आप ऐसे उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के स्वामी हैं या उसे पोस्ट करने का अधिकार रखते हैं, जिसमें उपयोगकर्ता कॉन्टेंट में शामिल किसी भी साउंड रिकॉर्डिंग और संगीत कार्यों से संबंधित सभी अधिकार और प्राधिकरण शामिल हैं, जो इन शर्तों में वर्णित Spotify को लाइसेंस देने के लिए आवश्यक हैं; (2) नीचे दिए गए लाइसेंस के अनुसार ऐसे उपयोगकर्ता कॉन्टेंट से, या Spotify द्वारा इसके उपयोग से नीचे दी गई चीजें नहीं होती हैं: (i) इन शर्तों, लागू कानून, या किसी तृतीय पक्ष की बौद्धिक संपदा या अन्य अधिकारों का उल्लंघन; या (ii) Spotify या ऐसे व्यक्ति या संस्था की पूर्व स्पष्ट लिखित सहमति के बिना, Spotify या किसी कलाकार, बैंड, लेबल, या अन्य व्यक्ति या इकाई द्वारा आपके या आपके उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के साथ किसी भी संबद्धता या समर्थन का संकेत देना; और (3) आपके द्वारा सेवा में पोस्ट किए गए उपयोगकर्ता कॉन्टेंट से संबंधित किसी भी तृतीय पक्ष अधिकार, लाइसेंस, प्राधिकरण, सहमति, अनुमति और स्वीकृति को आपने अर्जित किया होगा, बनाए रखा होगा और उचित रूप से प्रशासित किया होगा, किसी भी संगीत के कॉन्टेंट सहित, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है, और इन शर्तों के तहत Spotify द्वारा अपने अधिकारों के प्रयोग से संबंधित है, और यह कि Spotify के लिए इस अनुबंध के तहत दिए गए अधिकारों का वैध रूप से प्रयोग करने और उनका आनंद लेने के लिए किसी भी संग्रह करने वाली सोसायटी (STIM, MCPS, PRS, PPL और VPL जैसी संग्रह करने वाली सोसायटी सहित लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है) या किसी अन्य पक्ष से आवश्यक सभी अधिकार, लाइसेंस, सहमति, छूट, मंजूरी या अनुमोदन (जिसमें बिना किसी सीमा के, सभी आवश्यक संगीत, सिंक्रनाइज़ेशन, यांत्रिक हस्तांतरण और प्रदर्शन अधिकार मंजूरी शामिल हैं) प्राप्त किए गए हैं या प्राप्त किए जाएंगे और उनके लिए भुगतान किया जाएगा और इन शर्तों की अवधि के लिए बनाए रखा जाएगा; (4) आप ऊपर उल्लिखित प्रत्येक तृतीय पक्ष लाइसेंस, प्राधिकरण, सहमति, अनुमति और स्वीकृति में निर्धारित नियमों और शर्तों के अनुपालन के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे और आप ऐसे तृतीय पक्ष लाइसेंस, प्राधिकरण, सहमति, अनुमति और स्वीकृति के तहत आवश्यक होने पर किसी भी और सभी तृतीय पक्षों को रॉयल्टी, शुल्क और किसी भी अन्य धन (हालांकि विशेषता) के किसी भी और सभी भुगतान करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे; (5) Spotify द्वारा या उसकी ओर से किसी भी तीसरे पक्ष को या उसकी ओर से किसी भी रॉयल्टी, शुल्क या अन्य धनराशि (चाहे किसी भी रूप में) देय नहीं है या देय नहीं होगी, जो आपके द्वारा सेवा में पोस्ट की गई उपयोगकर्ता सामग्री या Spotify द्वारा इन शर्तों के तहत अपने अधिकारों के प्रयोग के संबंध में या उससे उत्पन्न होती है; (6) आपके द्वारा सेवा में सबमिट किए गए सभी उपयोगकर्ता कॉन्टेंट सही, सटीक हैं और Spotify उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं करते हैं (7) सेवा पर उपयोगकर्ता कॉन्टेंट पोस्ट करते समय आप सभी लागू कानूनों, विनियमों और उद्योग मानकों का पालन करेंगे.
सेवा पर उपयोगकर्ता कॉन्टेंट या अन्य जानकारी पोस्ट करने या साझा करने में, कृपया ध्यान रखें कि कॉन्टेंट और अन्य जानकारी सार्वजनिक रूप से एक्सेस करने योग्य होगी, और दूसरों द्वारा इसका उपयोग और फिर से साझा किया जा सकता है, इसलिए कृपया सेवा पर पोस्ट करने या साझा करने में सावधानी बरतें और अपनी खाता सेटिंग पर ध्यान दें. Spotify, सेवा पर आप या अन्य लोगों द्वारा पोस्ट या साझा किए जाने वाले कॉन्टेंट के लिए उत्तरदायी नहीं है.
Spotify for Creators का उद्देश्य एक संगीत वितरण टूल बनना नहीं है. आपको संगीत ट्रैक, DJ मिक्स या इसी तरह के कॉन्टेंट वितरित करने के लिए सेवा का उपयोग नहीं करना चाहिए.
एम्बेडेड विज्ञापन
अगर आपके किसी भी उपयोगकर्ता कॉन्टेंट में प्रमोशन से संबंधित कॉन्टेंट (जैसे विज्ञापन, प्रोडक्ट प्लेसमेंट, प्रायोजन, या होस्ट या किसी तीसरे पक्ष द्वारा पढ़ा गया समर्थन) ("एम्बेडेड विज्ञापन") शामिल है, तो आप यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को प्रमोशन से संबंधित कॉन्टेंट के रूप में चिह्नित किया जाए और यह कि एम्बेडेड विज्ञापन लागू कानूनों और विनियमों का अनुपालन करता है, जिनमें विज्ञापन में प्रशंसापत्र और समर्थन के उपयोग के संबंध में FTC के दिशानिर्देश, FTC की प्रकटीकरण गाइड, FTC के मूल विज्ञापन दिशानिर्देश, और समय-समय पर FTC द्वारा जारी किए गए किसी भी अन्य दिशानिर्देश और उसके अपडेट, और Spotify की विज्ञापन नीतियां (जिन्हें समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है और जो वर्तमान में ads.spotify.com/en/help-center/advertising-policies/ या एक अनुक्रमिक लिंक पर स्थित हैं) शामिल हैं. उपरोक्त के बावजूद, आप स्वीकार करते हैं कि एम्बेडेड विज्ञापन जिसमें अश्लील कॉन्टेंट, या आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद, हथियार, सिगरेट, तंबाकू या ई-सिगरेट, या किसी प्रतिस्पर्धी संगीत या ऑडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का प्रचार शामिल है, उसकी अनुमति नहीं है. उपयोगकर्ता कॉन्टेंट में आप इन्हें भी शामिल नहीं कर सकते: (a) सेवा के विरुद्ध लक्षित एम्बेडेड विज्ञापन, या (b) एम्बेडेड विज्ञापन जो विशेष रूप से सेवा पर वितरण के लिए या सेवा पर उपयोगकर्ताओं को विशेष रूप से लक्षित करने के लिए बेचा जाता है. इसके अलावा, आपको किसी Spotify उपयोगकर्ता को लक्षित या पुनः लक्षित करने या किसी गैर-सार्वजनिक उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल में डेटा जोड़ने के लिए Spotify इनसाइट्स डेटा या Spotify उपयोगकर्ताओं के बारे में किसी अन्य डेटा का उपयोग करने या Spotify उपयोगकर्ताओं या सेवा से प्राप्त किसी भी डेटा का उपयोग किसी भी उपयोगकर्ता, डिवाइस या ब्राउज़र पर किसी भी सेगमेंट, प्रोफ़ाइल या समान रिकॉर्ड को बनाने, डेवलप करने, विकसित करने या पूरक करने के लिए, या किसी भी Spotify उपयोगकर्ता को फिर से पहचानने का प्रयास करने के लिए, जिसमें कुकीज़, पिक्सेल, डिवाइस फ़िंगरप्रिंटिंग, या डिवाइस ID या IP पते जैसी कोई भी तकनीक शामिल है, या ऐसे किसी भी डेटा को डी-एग्रीगेट या डी-एनोनिमाइज़ करने, या डी-एग्रीगेट या डी-एनोनिमाइज़ करने का प्रयास करने से स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित किया गया है. सेवा पर उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के उपयोग के संबंध में Spotify द्वारा प्रदान किया गया या आपके द्वारा अर्जित कोई भी डेटा विज्ञापनदाताओं द्वारा या उनके लिए लक्ष्यीकरण के प्रयोजनों के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है. आप Spotify से पूर्व स्वीकृति के बिना किसी भी विज्ञापन बिक्री संपार्श्विक में Spotify नाम या ब्रांड चिह्न का उपयोग नहीं करेंगे. इन शर्तों के अनुभाग 4 में उल्लिखित हमारे प्रावधान, प्लेटफ़ॉर्म नियमों और कॉन्टेंट से संबंधित कार्रवाइयों के अनुसार उपयोगकर्ता कॉन्टेंट पर लागू होते हैं जिसमें ऐसा कोई भी एम्बेडेड विज्ञापन होता है जो इन शर्तों का अनुपालन नहीं करता है.
उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को मॉनिटर करना
Spotify सेवा के माध्यम से उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को शामिल करने और/या वितरित करने के लिए बाध्य नहीं होगा. Spotify उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को मॉनिटर या उसकी समीक्षा कर सकता है, लेकिन उसका ऐसा करने का कोई सामान्य दायित्व नहीं है. Spotify ऐसे उपाय करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जो मुद्रीकृत कॉन्टेंट सहित उपयोगकर्ता कॉन्टेंट की उपलब्धता, दृश्यता और एक्सेस करने की योग्यता को प्रभावित करते हैं. अवैध कॉन्टेंट और Spotify की नीतियों (हमारे उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों और प्लेटफ़ॉर्म के नियमों) का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के विरुद्ध Spotify की कार्रवाइयों और कॉन्टेंट की रिपोर्ट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कृपया हमारे प्लेटफ़ॉर्म नियमों और कॉन्टेंट संबंधित कार्रवाइयों के बारे में जानकारी देखें. लागू कानून द्वारा निषिद्ध सीमा को छोड़कर Spotify आपको पूर्व सूचना दिए बिना ये कार्रवाई कर सकता है.
लाइसेंस जो आप हमें प्रदान करते हैं
उपयोगकर्ता कॉन्टेंट
जब आप इसे सेवा पर पोस्ट करते हैं, तो आप अपने उपयोगकर्ता कॉन्टेंट का स्वामित्व बनाए रखते हैं. हालांकि, आपके उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को Spotify प्लेटफ़ॉर्म और तृतीय पक्ष प्लेटफ़ॉर्म पर होस्ट करने और/या उपलब्ध कराने के लिए, और हमारे उपयोगकर्ताओं को कुछ फ़ीचर्स और फ़ंक्शन प्रदान करने के लिए, हमें उस उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के लिए आपसे एक सीमित लाइसेंस की आवश्यकता होती है. साथ ही, उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को सेवा में सबमिट करके, इसके द्वारा आप Spotify को एक गैर-अनन्य, ट्रांसफ़र करने योग्य, उप-लाइसेंसयोग्य, रॉयल्टी-मुक्त, पूरी तरह से भुगतान किया हुआ, फिर से उत्पादन करने, उपलब्ध कराने, जनता से संवाद करने, प्रदर्शन करने और प्रदर्शित करने, अनुवाद करने, संशोधित करने, व्युत्पन्न कार्य बनाने के लिए विश्वव्यापी लाइसेंस प्रदान करते हैं (जिनमें प्रतिलेखन का अधिकार सहित, उदा. खोज कार्यप्रणाली को अनुकूलित करने, वैयक्तिकरण में सुधार करने, कॉन्टेंट की समीक्षा को सरल बनाने और/या Spotify प्लेटफ़ॉर्म पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से, लेकिन इसमें प्रथागत सहायक अधिकारों का शोषण शामिल नहीं है, जैसे समान, लाइव इवेंट, आदि.), और अन्यथा, सेवा के संचालन, सेवा के प्रचार, विज्ञापन या मार्केटिंग, और Spotify (और उसके उत्तराधिकारियों और सहयोगियों) के व्यवसाय के संचालन के संबंध में उपयोगकर्ता कॉन्टेंट का उपयोग करते हैं. Spotify सभी स्तरों, फ़ीचर्स और कार्यात्मकताओं, वेबसाइट्स और उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस के साथ-साथ हमारी सेवाओं से जुड़े सभी कॉन्टेंट और सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन के साथ उपयोगकर्ता कॉन्टेंट का उपयोग करने का हकदार होगा (सामूहिक रूप से, "Spotify प्लेटफ़ॉर्म") (जिसमें उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को ट्रांसक्रिप्ट करने का अधिकार शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है, उदाहरण के लिए खोज कार्यक्षमताओं को अनुकूलित करने, वैयक्तिकरण में सुधार करने, कॉन्टेंट की समीक्षा को सरल बनाने और/या Spotify प्लेटफ़ॉर्म पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से). यह लाइसेंस अंतर्निहित बौद्धिक संपदा अधिकारों के तहत दी जाने वाली अधिकतम अवधि के लिए दिया जाता है. जहां अनिवार्य कानून द्वारा आवश्यक हो, यह लाइसेंस तब समाप्त हो जाएगा, जब आप अपना खाता बंद कर देंगे या हम सेवाओं तक आपके एक्सेस को बंद कर देंगे.
संदेह से बचने के लिए, ऐसे लाइसेंस में उपयोगकर्ता कॉन्टेंट में या उस पर सभी अधिकार शामिल हैं, जिनमें बिना किसी सीमा के कॉपीराइट, गोपनीयता के अधिकार या प्रचार के अधिकार शामिल हैं. जहां लागू हो और लागू कानून के तहत अनुमति दी गई हो, वहां आप किसी भी "नैतिक अधिकार" या अधिकारों जैसे फ़ीडबैक देने और इस तरह के उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के अपमानजनक व्यवहार पर आपत्ति करने के अपने अधिकार सहित अपने उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के लेखक के रूप में पहचाने जाने के अपने अधिकार को भी छोड़ देने और लागू न करने के लिए सहमत होते हैं. लागू कानून के तहत अनुमत सीमा तक, अगर ऐसे नैतिक अधिकारों को माफ़ नहीं किया जा सकता है, तो आप कम से कम इस बात पर सहमत हैं कि किसी भी उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के लेखक के रूप में आपकी पहचान करने में विफलता के लिए या सेवा पर या उसके संबंध में आपके उपयोगकर्ता कॉन्टेंट के किसी भी उपयोग के लिए हम पर मुकदमा नहीं करेंगे.
आप इस बात से भी सहमत हैं कि, अगर आप एक या अधिक सहयोगियों के साथ अपना उपयोगकर्ता कॉन्टेंट बनाते हैं, तो आप यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे प्रत्येक सहयोगी के पास (a) एक खाता है और वह इन शर्तों से सहमत है या (b) उसने आपको वे सभी अधिकार प्रदान किए हैं जिनकी आपको लाइसेंस प्रदान करने के लिए आवश्यकता है जो आप हमें ऐसे उपयोगकर्ता कॉन्टेंट में देते हैं.
फ़ीडबैक
अगर आप Spotify for Creators Service या कॉन्टेंट ("फ़ीडबैक") के संबंध में Spotify को फ़ीडबैक, विचार या सुझाव देते हैं, तो ऐसा फ़ीडबैक गोपनीय नहीं होता है और इसका उपयोग Spotify द्वारा बिना किसी प्रतिबंध और भुगतान के किया जा सकता है. फ़ीडबैक को एक प्रकार का उपयोगकर्ता कॉन्टेंट माना जाता है.
उल्लंघन के दावे
Spotify बौद्धिक संपदा स्वामियों के अधिकारों का पालन करता है. अगर आप मानते हैं कि कोई भी कॉन्टेंट आपके कॉपीराइट, ट्रेडमार्क या अन्य बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करते हैं, तो कृपया Spotify बौद्धिक संपदा नीति देखें.
5. ग्राहक सहायता
Spotify for Creators के अकाउंट सबंधित प्रश्नों हेतु ग्राहक सहायता के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट के Spotify for Creators सहायता केंद्र अनुभाग पर सूचीबद्ध ग्राहक सहायता संसाधनों का उपयोग करें. अगर आपके पास Spotify for Creators Service या इन शर्तों (इन शर्तों में शामिल किसी भी ऑप्ट-इन शर्तों सहित) के संबंध में कोई प्रश्न हैं, तो कृपया हमारी वेबसाइट के सहायता केंद्र अनुभाग पर जाकर Spotify for Creators ग्राहक सहायता से संपर्क करें.
6. डेटा सुरक्षा
जहां आप एक व्यक्ति हैं, Spotify हमारी गोपनीयता नीति के अनुसार आपके व्यक्तिगत डेटा को संसाधित करेगा. जहां आप सेवाओं के संबंध में Spotify को या उससे व्यक्तिगत डेटा प्रदान करने या प्राप्त करने वाली इकाई हैं, वहां इस अनुभाग 6 (डेटा सुरक्षा) के शेष प्रावधान लागू होंगे.
i. आप सेवाओं के लिए पंजीकरण और उपयोग के भाग के रूप में Spotify के साथ व्यक्तिगत डेटा साझा कर सकते हैं, ऐसी स्थिति में आप और Spotify दोनों साझा किए गए व्यक्तिगत डेटा के स्वतंत्र नियंत्रक हैं. व्यक्तिगत डेटा में पंजीकरण डेटा, कॉन्टेंट और उपयोग डेटा शामिल हो सकता है और इसका उपयोग Spotify द्वारा सेवाएं प्रदान करने के लिए और अन्यथा हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित अनुसार किया जाएगा.
ii. आप Spotify से कुछ व्यक्तिगत डेटा प्राप्त कर सकते हैं (उदाहरण के लिए प्रत्यक्ष मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए ईमेल पते) जहां Spotify से सहमति है और लागू नियमों और शर्तों के अधीन है. आप सहमति की किसी भी वापसी के प्रबंधन सहित उस व्यक्तिगत डेटा के उपयोग के संबंध में सभी लागू गोपनीयता और प्रत्यक्ष मार्केटिंग के नियमों का पालन करेंगे.
iii. आप और Spotify में से प्रत्येक लागू डेटा सुरक्षा और गोपनीयता कानून के तहत किसी भी लागू दायित्वों के अनुपालन के लिए अलग से ज़िम्मेदार है और आप और Spotify में से प्रत्येक प्रतिबद्ध है कि वह इसका अनुपालन करेंगे.
iv. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिन डेटा विषयों का व्यक्तिगत डेटा आप Spotify के साथ साझा करते हैं, उन्हें Spotify की गोपनीयता नीति की एक कॉपी दी जाती है और आपके पास Spotify के साथ ऐसे व्यक्तिगत डेटा को साझा करने का वैध आधार है.
v. आप और Spotify में से प्रत्येक को नियामक निकायों या डेटा विषयों के अनुरोधों या शिकायतों के संबंध में एक दूसरे द्वारा अनुरोध किए जाने पर उचित जानकारी और सहयोग प्रदान करना होगा.
vi. इस स्तर तक कि आपके द्वारा Spotify से या उसके साथ व्यक्तिगत डेटा की प्राप्ति या साझाकरण में उस व्यक्तिगत डेटा का EU/EEA/UK के बाहर किसी देश में ट्रांसफ़र शामिल है, जिसे यूरोपीय आयोग द्वारा पर्याप्त डेटा सुरक्षा प्रदान करने के रूप में मान्यता नहीं दी गई है:
a. यूरोपीय आयोग के 4 जून 2021 के निर्णय की दस्तावेज़ संख्या C/2021/3972 (मॉड्यूल 1, नियंत्रक से नियंत्रक) ("मॉडल क्लॉज़") द्वारा स्वीकृत मानक संविदात्मक खंड इन सेवा शर्तों की उसी दिनांक से आपके और Spotify द्वारा निष्पादित माने जाएँगे: (a) अगर ट्रांसफ़र यूएस में Spotify के लिए है, तो आप निर्यातक के रूप में और Spotify आयातक के रूप में होंगे; या (b) अगर ट्रांसफ़र EU में Spotify से EU/EEA/UK के बाहर किसी देश में होता है, तो आप आयातक के रूप में और Spotify आयातक के रूप में होंगे.
b. सेवा की इन शर्तों और मॉडल क्लॉज़ की शर्तों के बीच किसी भी असंगतता की स्थिति में, मॉडल क्लॉज़ की शर्तें प्रभावी होंगी.
c. मॉडल क्लॉज़ के परिशिष्ट I के प्रयोजनों के लिए, जहां Spotify डेटा आयातक है, डेटा विषय, डेटा की श्रेणियां, प्राप्तकर्ता और संवेदनशील डेटा Spotify की गोपनीयता नीति में निर्धारित हैं और उद्देश्य सेवाओं का प्रावधान करना है और, जहां आप डेटा आयातक हैं, डेटा विषय Spotify उपयोगकर्ता होंगे, प्राप्तकर्ता आप और आपके प्रोसेसर होंगे और व्यक्तिगत डेटा ईमेल पते और नाम, उपयोग और पंजीकरण डेटा होगा या अन्यथा Spotify के साथ सहमति के अनुसार होगा. प्रासंगिक सक्षम पर्यवेक्षी प्राधिकारी गोपनीयता संरक्षण के लिए स्वीडिश प्राधिकरण होगा.
d. मॉडल क्लॉज़ के परिशिष्ट के अनुलग्नक II के प्रयोजनों के लिए, निम्नलिखित लागू होगा:
डेटा आयातक व्यक्तिगत डेटा के अनधिकृत या गैरकानूनी प्रसंस्करण और व्यक्तिगत डेटा के आकस्मिक नुकसान या खराब होने, या क्षति के विरुद्ध व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा के लिए उचित तकनीकी और संगठनात्मक सुरक्षा उपाय करेगा. इन उपायों में उपलब्ध एन्क्रिप्शन तकनीक और विशिष्ट उपायों को लागू करने की लागत को ध्यान में रखा जाना चाहिए और सुरक्षा के उल्लंघन के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान और संरक्षित किए जाने वाले डेटा की प्रकृति के लिए उपयुक्त सुरक्षा स्तर सुनिश्चित करना चाहिए.
vii. इस सीमा तक कि Spotify से या उसके साथ आपके द्वारा व्यक्तिगत डेटा प्राप्त करना या साझा करना उस व्यक्तिगत डेटा का ऑस्ट्रेलिया से बाहर ट्रांसफ़र माना जाता है: (a) व्यक्तिगत डेटा के प्राप्तकर्ता के रूप में, Spotify आपसे गोपनीयता अधिनियम 1988 (Cth) और ऑस्ट्रेलियाई गोपनीयता सिद्धांतों के अनुसार व्यक्तिगत डेटा को संभालने के लिए एक बाध्यकारी संविदात्मक प्रतिबद्धता प्राप्त करता है; और (b) व्यक्तिगत डेटा के प्राप्तकर्ता के रूप में आप Spotify से गोपनीयता अधिनियम 1988 (Cth) और ऑस्ट्रेलियाई गोपनीयता सिद्धांतों के अनुसार व्यक्तिगत डेटा को संभालने के लिए एक बाध्यकारी संविदात्मक प्रतिबद्धता प्राप्त करते हैं.
7. समस्याएं और विवाद
अवधि और समाप्ति
ये शर्तें आपके लिए तब तक लागू रहेंगीं, जब तक कि इन्हें आप या Spotify द्वारा समाप्त नहीं कर दिया जाता है. अगर हमें लगता है कि आपने इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन किया है, अगर हम सेवा या उसका कोई भौतिक घटक प्रदान करना बंद कर देते हैं, या जैसा कि हम लागू कानून का अनुपालन करना आवश्यक समझते हैं, या अगर हमें लगता है कि ऐसा कोई आचरण हुआ है जो किसी उपयोगकर्ता, अन्य तृतीय पक्ष, Spotify या हमारे सहयोगियों को दायित्व या भौतिक नुकसान पहुंचाता है तो Spotify इन शर्तों को समाप्त कर सकता है (यहां शामिल किसी भी अतिरिक्त नियम और शर्तों सहित) या किसी भी समय सेवा के आपके एक्सेस को निलंबित कर सकता है. अगर Spotify इन शर्तों को समाप्त कर देता है, या अगर Spotify सेवा पर आपके एक्सेस को निलंबित कर देता है, तो आप इस बात से सहमत होते हैं कि Spotify का आपके प्रति कोई उत्तरदायित्व या ज़िम्मेदारी नहीं होगी और (इन शर्तों में स्पष्ट रूप से प्रदान किए गए या किसी भी लागू कानून द्वारा आवश्यक को छोड़कर) अगर लागू हो तो, Spotify ऐसी कोई भी राशि रिफ़ंड नहीं करेगा जिसका आपने पहले ही भुगतान कर दिया हो. आप हमारी वेबसाइट के संपर्क अनुभाग पर ग्राहक सेवा संपर्क फ़ॉर्म के माध्यम से या अपने Spotify उपयोगकर्ता खाते को बंद करने के बाद किसी भी समय इन शर्तों को समाप्त कर सकते हैं, ऐसी स्थिति में आप सेवा का एक्सेस या उपयोग जारी नहीं रख सकते हैं. अपने Spotify खाते को बंद करने का तरीका जानने के लिए, कृपया हमारे हमारा परिचय पेज पर ग्राहक सहायता संसाधनों का उपयोग करें.
निम्नलिखित अनुभाग समाप्ति से बचे रहेंगे: अनुभाग 2 (Spotify for Creators Service हमारे द्वारा प्रदान की गई है, 3 (Spotify for Creators Service का आपका उपयोग), 4 (कॉन्टेंट और बौद्धिक संपदा अधिकार), 7 (समस्याएं और विवाद), 8 (इन शर्तों के बारे में), इसके साथ ही इन शर्तों के किसी भी अन्य अनुभाग, जो या तो स्पष्ट रूप से या उनकी प्रकृति से, इन शर्तों की समाप्ति के बाद भी प्रभावी रहना चाहिए, समाप्ति से बचे रहेंगे.
वारंटी और डिसक्लेमर
कुछ क्षेत्राधिकार किसी उपभोक्ता की निहित वारंटी के अपवर्जन की या लागू सांविधिक अधिकारों को सीमित करने की अनुमति नहीं देते हैं, इसलिए हो सकता है कि इस अनुभाग में दिया गया बहिष्करण और सीमाएं आप पर लागू न हों.
सेवा "जैसी है" और "जैसी उपलब्ध है" वैसी ही प्रदान की जाती है, बिना किसी प्रकार की वारंटी के, चाहे वह व्यक्त, निहित या वैधानिक हो. इसके अलावा, Spotify और कॉन्टेंट के सभी स्वामी, संतोषजनक गुणवत्ता, व्यापारिकता की वारंटी, किसी विशेष उद्देश्य के लिए उपयुक्तता या गैर-उल्लंघन सहित कॉन्टेंट के संबंध में सभी व्यक्त, निहित और सांविधिक वारंटियों को अस्वीकार करते हैं. न तो Spotify और न ही कॉन्टेंट का कोई स्वामी यह वारंटी देता है कि सेवा या कॉन्टेंट, मैलवेयर या अन्य हानिकारक घटकों से मुक्त है. इसके अलावा, Spotify किसी तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन (या उसके घटक), उपयोगकर्ता कॉन्टेंट, डिवाइस या तृतीय पक्ष द्वारा सेवा पर या उसके ज़रिए या किसी हाइपरलिंक की गई वेबसाइट के ज़रिए विज्ञापित, प्रचारित या ऑफ़र किए गए किसी भी प्रोडक्ट या सेवा के संबंध में कोई कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं करता है, न ही वह इनके लिए कोई वारंटी या दायित्व स्वीकार करता है और Spotify, आपके और पूर्वोक्त के किसी तृतीय पक्ष प्रदाताओं के बीच किसी भी लेन-देन के लिए उत्तरदायी नहीं है. आपके द्वारा Spotify से मौखिक या लिखित रूप में प्राप्त किया गया कोई भी परामर्श या जानकारी इस संबंध में Spotify की ओर से कोई वारंटी नहीं बनाएगी. सेवा को उपयोग करते समय, आपके पास अश्लील कॉन्टेंट फ़िल्टरिंग फ़ीचर्स का एक्सेस हो सकता है, लेकिन इन फ़ीचर्स का उपयोग करने पर भी कुछ अश्लील कॉन्टेंट प्रस्तुत किया जा सकता है और आपको संपूर्ण अश्लील कॉन्टेंट को फ़िल्टर करने के लिए ऐसे फ़ीचर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. यह अनुभाग लागू कानून द्वारा अनुमत अधिकतम सीमा तक लागू होता है.
दायित्व की सीमा और दावा दायर करने की समय की सीमा
आप सहमत हैं कि, कानून द्वारा अनुमत पूर्ण सीमा तक, किसी भी समस्या या सेवा से असंतोष के लिए आपका एकमात्र और विशिष्ट उपाय किसी भी Spotify सॉफ़्टवेयर को अनइंस्टॉल करना और सेवा का उपयोग बंद करना है. आप इस बात से सहमत हैं कि तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन से उत्पन्न या उनसे संबंधित या उनके कॉन्टेंट सेवा के माध्यम से या उसके संबंध में उपलब्ध कराए गए कॉन्टेंट से उत्पन्न होने वाला Spotify का कोई दायित्व या देयता नहीं है और जबकि ऐसे तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन के साथ आपके संबंधों का नियंत्रण ऐसे तृतीय पक्षों के साथ अलग-अलग अनुबंध करके किया जा सकता है, किसी भी तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन या उसके कॉन्टेंट के साथ कोई समस्या या असंतोष होने पर Spotify के संबंध में आपका एकमात्र और अनन्य उपचार, ऐसे तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना या उनका उपयोग रोक देना है.
कानून द्वारा आवश्यक के अलावा, किसी भी स्थिति में इसके अधिकारी, शेयरधारक, कर्मचारी, एजेंट, निदेशक, सहायक, सहयोगी, उत्तराधिकारी, असाइन, आपूर्तिकर्ता या लाइसेंसकर्ता इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे (1) कोई भी अप्रत्यक्ष, विशेष, आकस्मिक, दंडात्मक, अनुकरणीय, या परिणामी क्षति; (2) उपयोग, डेटा, व्यवसाय या लाभ की कोई हानि (चाहे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष), सेवा, डिवाइस, तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन के उपयोग से उत्पन्न होने वाले या उपयोग करने में असमर्थता से उत्पन्न होने वाले सभी मामलों में या तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट, कानूनी सिद्धांत की परवाह किए बिना, इस बात की परवाह किए बिना कि क्या Spotify को उन नुकसानों की संभावना के बारे में चेतावनी दी गई है, और भले ही कोई उपाय अपने आवश्यक उद्देश्य में विफल हो; या (3) सेवा, तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन, या तृतीय पक्ष ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट से संबंधित सभी दावों के लिए कुल देयता (A) आपके द्वारा पहले दावे से पहले बारह महीनों के दौरान Spotify को भुगतान की गई राशि से अधिक; या (B) USD 100 होगी.
स्पष्टीकरण के लिए, ये शर्तें धोखाधड़ी, कपटपूर्ण तरीके से बहलाना, मृत्यु या व्यक्तिगत चोट के लिए Spotify के दायित्व को उस सीमा तक सीमित नहीं करती हैं, जहां लागू कानून ऐसी सीमा को प्रतिबंधित करेगा.
उस सीमा को छोड़कर, जहां तक ऐसी सीमा कानून द्वारा निषिद्ध है, इन शर्तों के तहत उत्पन्न होने वाला कोई भी दावा, दावा करने वाले पक्ष को दावा उत्पन्न होने की कार्रवाई, चूक, या डिफ़ॉल्ट का पता चलने या उचित रूप से पता चलने के अपेक्षित समय की तारीख के बाद एक (1) वर्ष के अंदर पहली बार (मध्यस्थता की मांग फ़ाइल करके या नीचे मध्यस्थता समझौते के तहत व्यक्तिगत कार्रवाई दायर करके) शुरू किया जाना चाहिए; और उस समय अवधि के भीतर नहीं किए गए किसी भी दावे के उपचार का कोई अधिकार नहीं होगा.
तृतीय पक्ष के अधिकार
कोई तीसरे पक्ष के लाभार्थी नहीं
आप यह स्वीकार करते हैं और इस बात से सहमत होते हैं कि कॉन्टेंट के स्वामी और कुछ वितरक (जैसे कि ऐप स्टोर प्रोवाइडर) इन शर्तों के लाभार्थी हैं और उन्हें इन शर्तों को सीधे आपके विरुद्ध लागू करने का अधिकार है. इस अनुभाग में निर्धारित की गई शर्तों के अलावा, इन शर्तों का उद्देश्य आपको और Spotify को छोड़कर किसी अन्य को अधिकार प्रदान करना नहीं हैं और इन शर्तों से किसी भी स्थिति में कोई भी तृतीय पक्ष लाभार्थी अधिकार उत्पन्न नहीं होगा. इसके अलावा, इन शर्तों को समाप्त करने, रद्द करने, या किसी भी बदलाव, छूट, या निपटान के लिए सहमत होने का अधिकार किसी अन्य व्यक्ति की सहमति के अधीन नहीं है.
पॉडकास्ट होस्टिंग सेवाएं
अगर आप अपने उपयोगकर्ता कॉन्टेंट को किसी तृतीय पक्ष पॉडकास्ट होस्टिंग सेवा के साथ होस्ट करते हैं ("पॉडकास्ट होस्टिंग सेवाएं"), तो आप स्वीकार करते हैं कि ये शर्तें केवल आपके और Spotify के बीच हैं, आपकी पॉडकास्ट होस्टिंग सेवा के बीच नहीं. आपकी पॉडकास्ट होस्टिंग सेवा इन शर्तों की अपेक्षित लाभार्थी नहीं है और आपकी पॉडकास्ट होस्टिंग सेवा, सेवा या कॉन्टेंट के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. आपकी Podcast Hosting Service का सेवा के संबंध में कोई भी रखरखाव और सहायता सेवाएं प्रदान करने का कोई दायित्व नहीं है. उपरोक्त के बावजूद, आप स्वीकार करते हैं और सहमत हैं कि Spotify, अपने विवेकानुसार, डेटा एनालिटिक्स जैसी पॉडकास्ट होस्टिंग सेवाओं के साथ कॉन्टेंट साझा कर सकता है, और ऐसे कॉन्टेंट में आपका उपयोगकर्ता कॉन्टेंट से संबंधित डेटा शामिल हो सकता है.
Apple डिवाइस और ऐप्लिकेशन शर्तें
अगर आपने Apple Inc. ("Apple") से हमारा कोई मोबाइल सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन (प्रत्येक "ऐप") डाउनलोड किया है या अगर आप ऐप का उपयोग किसी iOS डिवाइस पर कर रहे हैं, तो आप स्वीकार करते हैं कि आपने Apple के संबंध में निम्न सूचना पढ़ ली है, समझ ली है और आप उससे सहमत हैं. ये शर्तें सिर्फ़ आप और Spotify के बीच हैं, Apple के साथ नहीं और Apple, सेवा और उसके कॉन्टेंट के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. Apple का कोई भी दायित्व नहीं है कि वह सेवा के संबंध में कोई भी रखरखाव और सपोर्ट सेवा प्रदान करे. किसी भी लागू वारंटी की पुष्टि करने के लिए सेवा के विफल रहने की स्थिति में, आप Apple को सूचित कर सकते हैं और Apple ऐप के लिए लागू खरीदारी मूल्य आप को वापस कर देगा; और लागू कानून द्वारा अनुमत अधिकतम सीमा तक Apple के पास सेवा के संबंध में वारंटी का किसी भी प्रकार का अन्य दायित्व नहीं है. Apple आपके द्वारा किए गए किसी भी दावे या सेवा से संबंधित किसी तृतीय पक्ष का समाधान करने या किसी भी सेवा के आपके अधिकार या उपयोग के लिए उत्तरदायी नहीं है, जिनमें ये शामिल हैं: (1) प्रोडक्ट दायित्व के दावे; (2) ऐसा कोई भी दावा कि सेवा किसी भी लागू कानूनी या विनियामक आवश्यकता के अनुरूप होने में विफल रही है; (3) उपभोक्ता संरक्षण या इस तरह के विधान के अंतर्गत उत्पन्न होने वाले दावे; और (4) बौद्धिक संपदा उल्लंघन से संबंधित दावे. Apple, जांच, रक्षा, निपटान और किसी तृतीय पक्ष के दावे के निर्वहन के लिए उत्तरदायी नहीं है, कि सेवा या ऐप के आपके पास होने और उसके उपयोग से उस तृतीय पक्ष के बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन होता है. आप सेवा का उपयोग करते समय तृतीय पक्ष की सभी लागू शर्तों का अनुपालन करने के लिए सहमत होते हैं. Apple, और Apple की अनुषंगी कंपनियां, इन शर्तों की तृतीय पक्ष लाभार्थी हैं और इन शर्तों को स्वीकार करने पर, Apple को इन शर्तों के तृतीय पक्ष लाभार्थी के तौर पर आपके खिलाफ इन शर्तों को लागू करने का अधिकार (और इसे स्वीकार किया गया माना जाएगा) होगा.
क्षतिपूर्ति
आप निम्नलिखित से उत्पन्न या संबंधित किसी भी प्रकार के सभी नुकसानों, हानियों और उचित खर्चों (वकील की उचित फ़ीस और लागत सहित) के लिए Spotify को क्षतिपूर्ति देने और किसी भी परेशानी से दूर रखने के लिए सहमत हैं: (1) इनमें से किसी भी शर्त (Spotify के इनमें शामिल किसी अतिरिक्त नियम और शर्तों सहित) का आपकी ओर से उल्लंघन; (2) आपके द्वारा पोस्ट किया जाने वाला या अन्यथा योगदान दिया गया कोई उपयोगकर्ता कॉन्टेंट; (3) कोई ऐसी गतिविधि, जिसमें आप सेवा में या उसके माध्यम से संलग्न हों; और (4) किसी कानून का या किसी तृतीय पक्ष के अधिकारों का आपका उल्लंघन.
नियंत्रक कानून, अनिवार्य विवाचन और स्थान
नियंत्रक कानून और अधिकार क्षेत्र
जब तक कि आपके निवास के देश में अनिवार्य कानूनों द्वारा अन्यथा आवश्यक न हो, ये शर्तें और कोई भी विवाद, दावा और/या समस्या जो किसी भी तरह से इन शर्तों से संबंधित है या उत्पन्न होता है, या इसकी पसंद या कानून सिद्धांतों के टकराव की परवाह किए बिना, सेवा के एक उपयोगकर्ता के रूप में Spotify के साथ आपके संबंध ("विवाद") स्वीडन के कानूनों के अधीन हैं. इसके अलावा, आप और Spotify इस शर्तों (और उनसे संबंधित या उनसे उत्पन्न होने वाले किसी भी गैर-संविदात्मक विवाद/दावे) के संबंध में उत्पन्न होने वाले विवाद, दावे या मतभेदों को हल करने के लिए स्वीडन के न्यायालयों के क्षेत्राधिकार पर सहमत होते हैं, सिवाय उस स्थिति के जिसमें लागू अनिवार्य कानूनों के अंतर्गत आप अपने निवास के देश में कानूनी कार्रवाई करने का विकल्प चुन सकते हैं, या जिसमें सिर्फ़ आपके निवास के देश में ही कानूनी कार्रवाई करना हमारे लिए आवश्यक है..
मुक़दमे के अधित्याग (क्लास एक्सन वेवर)
लागू कानून के अंतर्गत अनुमति होने पर, आप और SPOTIFY (विशेष रूप से) इस बात से सहमत होते हैं कि प्रत्येक सिर्फ़ आपकी या उसकी व्यक्तिगत क्षमता में ही दूसरे के विरुद्ध दावे कर सकता है किसी माने गए वर्ग या प्रतिनिधि कार्रवाई में भी अभियोगी या वर्ग के सदस्य के रूप में ऐसा नहीं कर सकते हैं. जब तक आप और Spotify दोनों इस बात से सहमत न हों, कोई भी मध्यस्थ या न्यायाधीश, एक से अधिक व्यक्तियों के दावों को समेकित नहीं कर सकता या अन्यथा किसी भी प्रकार की प्रतिनिधि या क्लास की कार्यवाही का संचालन नहीं कर सकता.
मध्यस्थता
अगर आप किसी ऐसे क्षेत्राधिकार में स्थित हैं, ऐसे स्थान पर रहते हैं, किसी ऐसे स्थान पर आपके कार्यालय हैं, या किसी ऐसे अधिकार क्षेत्र में व्यवसाय करते हैं जिसमें यह धारा लागू करने योग्य है, तो निम्नलिखित अनिवार्य मध्यस्थता प्रावधान आप पर लागू होते हैं:
विवाद का समाधान और मध्यस्थता
नीचे दिए गए अनुभाग "यूके" अनुभाग के अधीन, आप और Spotify इससे सहमत हैं कि इन शर्तों के संबंध में या Spotify के साथ सेवा के उपयोगकर्ता के तौर पर आपके संबंध से उत्पन्न होने वाले किसी भी विवाद, दावे या मतभेद (चाहे वह अनुबंध, अपकार, क़ानून, धोखाधड़ी, गलत बयानी या किसी अन्य कानूनी सिद्धांत पर आधारित हो, और चाहे दावे इन शर्तों की समाप्ति के दौरान या उसके बाद उत्पन्न हों) का निर्धारण अनिवार्य बाध्यकारी व्यक्तिगत (वर्ग नहीं) मध्यस्थता द्वारा किया जाएगा. मध्यस्थता, न्यायालय में चलने वाले किसी मुकदमे की तुलना में अधिक अनौपचारिक होती है. मध्यस्थता में कोई न्यायाधीश या जूरी नहीं होती है, और किसी मध्यस्थता के निर्णय की न्यायालयीन समीक्षा सीमित होती है. इसमें अदालत की तुलना में काफ़ी सीमित खोजबीन हो सकती है. मध्यस्थ को इस अनुबंध का पालन करना चाहिए और वह न्यायालय के समान क्षति और राहत (अटॉर्नी फीस सहित) प्रदान कर सकता है, सिवाय इसके कि मध्यस्थ कोई भी राहत नहीं दे सकता है, जिसमें घोषणात्मक या निषेधाज्ञा राहत शामिल है, जिससे मध्यस्थता के पक्षकारों के अलावा किसी और को लाभ हो. यह मध्यस्थता प्रावधान, इस शर्तों की समाप्ति के बाद भी लागू रहेगा.
अपवाद
उपरोक्त अनुभाग के बावजूद, आप और Spotify दोनों इस बात से सहमत हैं कि इसमें मौजूद किसी भी बात को हम में से किसी के भी आगे दिए गए अधिकार को छोड़ने, रोकने या अन्यथा सीमित करने के रूप में नहीं माना जाएगा (1) छोटे दावों की अदालत में व्यक्तिगत कार्रवाई करना, या (2) लागू संघीय, राज्य, या ऐसी स्थानीय एजेंसियों के ज़रिए प्रवर्तन कार्रवाइयां करना, जहां ऐसी कार्रवाइयां उपलब्ध हैं, (3) किसी न्यायालय में निषेधाज्ञा राहत प्राप्त करने की कोशिश करना या (4) बौद्धिक संपदा उल्लंघन दावों का समाधान करने के लिए न्यायालय में वाद दायर करना.
मध्यस्थता के नियम
आप या हम मध्यस्थता की कार्रवाई शुरू कर सकते हैं. आप और Spotify के बीच किसी भी मध्यस्थताका निर्णायक निपटान इंटरनेशनल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ("ICC") के उस समय लागू विवाचन नियमों ("ICC नियमों") के तहत ICC नियमों के अनुसार नियुक्त एक या अधिक विवाचकों द्वारा इन संशोधित समझौतों के मुताबिक किया जाएगा और उसका प्रशासन ICC के इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन द्वारा होगा.
कोई भी मध्यस्थता अंग्रेज़ी भाषा में संचालित की जाएगी और जब तकयूरोपीय संघ के किसी सदस्य राज्य या किसी अन्य क्षेत्राधिकार के अनिवार्य कानून द्वारा आवश्यक न हो, किसी भी मध्यस्थता में लागू किया जाने वाला कानून, कानून के सिद्धांतों के विकल्प या टकराव पर ध्यान दिए बिना खंड 6.1 में वर्णित संबंधित राज्य या देश का कानून होगा.
दाखिल करने का समय
किसी भी मध्यस्थता की शुरुआत दावा करने वाले पक्ष को दावा उत्पन्न होने की कार्रवाई, चूक या डिफ़ॉल्ट का पता चलने या उचित रूप से पता चलने के अपेक्षित समय की तारीख के बाद एक (1) वर्ष के अंदर मध्यस्थता की मांग दायर करके (मध्यस्थता की मांग फ़ाइल करके या नीचे मध्यस्थता समझौते के तहत व्यक्तिगत कार्रवाई दायर करके) की जानी चाहिए; और उस समय अवधि के भीतर नहीं किए गए किसी भी दावे के उपचार का कोई अधिकार नहीं होगा. अगर लागू कानून, दावे करने की एक वर्ष की सीमा अवधि को प्रतिबंधित करता है, तो कोई भी दावा, लागू कानून द्वारा अनुमत सबसे कम समयावधि के अंदर किया जाना चाहिए.
सूचना;प्रक्रिया
मध्यस्थता की मांग करने के इच्छुक पक्ष को पहले दूसरे पक्ष को सर्टिफ़ाइड मेल या फ़ेडरल एक्सप्रेस (हस्ताक्षर आवश्यक) के ज़रिए विवाद की लिखित सूचना भेजनी होगी, या उस स्थिति में जब हमारे पास फ़ाइल में आपका भौतिक पता मौजूद नहीं है, तो दूसरे पक्ष को इलेक्ट्रॉनिक मेल ("नोटिस") द्वारा विवाद की लिखित सूचना भेजनी होगी. सूचना के लिए Spotify का पता यहां दिया गया है: Spotify, अटेन: जनरल काउंसिल, 4 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, 150 ग्रीनविच स्ट्रीट, 62वीं मंजिल, न्यूयॉर्क, NY 10007, यूएसए. सूचना में (1) दावे या विवाद की प्रकृति और आधार का ब्यौरा दिया जाना चाहिए; और (2) मांगी गई विशिष्ट राहत ("मांग") बताई जानी चाहिए. हम दावे का सीधे समाधान करने के लिए नेकनीयत से प्रयास करने के लिए सहमत हैं, लेकिन अगर हम सूचना प्राप्त होने के बाद 30 दिनों के अंदर ऐसा करने के लिए किसी अनुबंध पर नहीं पहुंचते हैं, तो आप या Spotify मध्यस्थता की कार्रवाई शुरू कर सकते हैं. मध्यस्थता के दौरान, आपके या Spotify द्वारा निपटान के किए गए किसी भी प्रस्ताव की राशि मध्यस्थ को तब तक प्रकट नहीं की जाएगी जब तक मध्यस्थ, अंतिम निर्णय और फ़ैसला, अगर कोई हो, नहीं ले लेता है. अगर हमारे विवाद का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से आपके पक्ष में अंतिम रूप से हो जाता है, तो Spotify आपको (1) मध्यस्थ द्वारा दी गई राशि, यदि कोई हो, से अधिक राशि (2) मध्यस्थ के फ़ैसले से पहले विवाद के निपटान में Spotify द्वारा प्रस्तावित अंतिम तौर पर लिखित निपटान राशि या (3) $1,000.00, जो भी अधिक हो, भुगतान करेगा. मध्यस्थता के दौरान दिखाए गए सभी दस्तावेज़ो और सूचनाओं को प्राप्तकर्ता द्वारा सख्ती से गोपनीय रखा जाएगा और इसका उपयोग प्राप्तकर्ता द्वारा मध्यस्थता या मध्यस्थ के निर्णय और पुरस्कार के प्रवर्तन के प्रयोजनों के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा और इसका खुलासा केवल उन व्यक्तियों के समक्ष गोपनीय रूप से किया जाएगा, जिन्हें ऐसे प्रयोजनों के लिए या लागू कानून द्वारा अपेक्षित रूप में जानने की आवश्यकता है. मध्यस्थ के निर्णय और राशि को लागू करने की आवश्यकता को छोड़कर, न तो आप और न ही Spotify मध्यस्थता के संबंध में कोई सार्वजनिक घोषणा या सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे या कोई प्रचार नहीं करेंगे, जिसमें पक्षों के विवाद में होने का तथ्य, मध्यस्थता का अस्तित्व, या मध्यस्थ का कोई निर्णय या राशि शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है.
संशोधन
उस स्थिति में, जब Spotify इस मध्यस्थता प्रावधान (सूचना के लिए Spotify के पते में बदलाव को छोड़कर) में भविष्य में कोई परिवर्तन करता है, तो आप सूचना के लिए Spotify के पते में परिवर्तन के 30 दिनों के भीतर हमें लिखित सूचना भेजकर ऐसे किसी भी परिवर्तन को अस्वीकार कर सकते हैं, जिस स्थिति में Spotify के साथ आपका खाता बंद कर दिया जाएगा और आपके द्वारा अस्वीकृत संशोधनों से ठीक पहले प्रभावी यह मध्यस्थता प्रावधान बना रहेगा.
प्रवर्तनीयता
अगर उपरोक्त वर्ग अनुभाग की कार्रवाई का अधित्याग, मध्यस्थता में अप्रवर्तनीय पाया जाता है या अगर इस अनुभाग का कोई भाग अमान्य या अप्रवर्तनीय पाया जाता है, तो यह अनुभाग पूरी तरह शून्य और व्यर्थ हो जाएगा, और ऐसी स्थिति में, पक्ष इस बात से सहमत होते हैं कि ऊपर वर्णित अनन्य क्षेत्राधिकार और स्थल, समझौतों से उत्पन्न या उससे संबंधित किसी भी कार्रवाई को नियंत्रित करेगा और आपको किसी भी समय कानूनी कार्यवाही करने से रोका नहीं जाएगा.
यूके
मध्यस्थता समझौते के उपरोक्त अनुच्छेद यूनाइटेड किंगडम के उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होंगे.
अगर आप यूनाइटेड किंगडम में स्थित हैं और हम किसी विवाद, दावे या समस्या को हल करने में असमर्थ हैं, तो हम मध्यस्थता द्वारा ऐसे किसी भी विवाद, दावे या समस्या को हल करने का विकल्प भी चुन सकते हैं. मध्यस्थता प्रभावी विवाद समाधान केंद्र (CEDR) द्वारा प्रदान की जाएगी जो एक मध्यस्थ की नियुक्त करेगा.
8. इन शर्तों के बारे में
लागू कानून के अंतर्गत, आपके पास कुछ ऐसे अधिकार हो सकते हैं जिन्हें अनुबंध द्वारा सीमित नहीं किया जा सकता है. इन शर्तों का उद्देश्य किसी भी तरह से उन अधिकारों को प्रतिबंधित करने का नहीं हैं.
इन शर्तों में परिवर्तन
हम आपको किसी भी उचित माध्यम से इसमें हुए परिवर्तनों की सूचना देकर समय-समय पर इन शर्तों (इसमें संदर्भ द्वारा शामिल Spotify के किसी भी नियम और शर्त सहित) में परिवर्तन कर सकते हैं, इसमें लागू सेवा पर संशोधित शर्तें पोस्ट करना (बशर्ते कि, महत्वपूर्ण परिवर्तनों के लिए हम ऐसी सूचना ईमेल, सेवा के अंतर्गत पॉप-अप मैसेज या अन्य साधनों द्वारा पूरक रूप से भी भेजने की कोशिश करेंगे) शामिल है. इस तरह के कोई भी परिवर्तन उस तारीख से पहले आप और हमारे बीच उत्पन्न किसी भी विवाद पर लागू नहीं होंगे, जिस तारीख पर हमने संशोधित शर्तें या ऐसे बदलावों को शामिल करने वाले Spotify के अन्य नियमों और शर्तें पोस्ट की हैं, या अन्यथा आपको ऐसे परिवर्तनों की सूचना दी है. इन शर्तों में किसी भी बदलाव के बाद आपके द्वारा सेवा का उपयोग ऐसे परिवर्तनों के प्रति आपकी स्वीकृति माना जाएगा. अगर आप अपडेट शर्तों के तहत सेवा का उपयोग जारी नहीं रखना चाहते हैं, तो आप हमसे संपर्क करके अपना खाता बंद कर सकते हैं. इस दस्तावेज़ के ऊपरी भाग में बताई गई प्रभावी तारीख यह इंगित करती है कि इन शर्तों को पिछली बार कब परिवर्तित किया गया था.
संपूर्ण अनुबंध
इस अनुभाग में बताए गए को छोड़कर या आप और Spotify के बीच लिखित रूप में स्पष्ट रूप से दी गई सहमति को छोड़कर, ये शर्तें आप और Spotify के बीच स्वीकृत सभी नियम और शर्तें बनाती हैं और इन शर्तों की विषय-वस्तु के संबंध में पहले के किसी भी समझौते, चाहे वह लिखित हो या मौखिक, का स्थान लेती हैं. हालांकि, कृपया ध्यान दें कि सेवा के आपके उपयोग के अन्य पहलुओं को अतिरिक्त समझौतों द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है. जैसा कि ऊपर बताया गया है, सेवा के उपयोग को नियंत्रित करने वाले अन्य नियम और शर्तें यहां संदर्भ द्वारा शामिल की गई हैं. इनमें निम्नलिखित शामिल हैं (a) सेवा पर दी जाने वाली विशिष्ट सेवाओं से संबंधित अतिरिक्त नियम और शर्तें: Spotify for Creators विज्ञापन शर्तों सहित ऑप्ट-इन शर्तें; और (b) दिशानिर्देश और नीतियां: Spotify उपयोगकर्ता दिशानिर्देश, Spotify प्लेटफ़ॉर्म नियम और Spotify बौद्धिक संपदा नीति; और Spotify for Creators के लिए मुद्रीकरण नीति.
पृथक करने की क्षमता और छूट
जब तक कि इन शर्तों में अन्यथा नहीं कहा गया हो, अगर इन शर्तों का कोई भी प्रावधान किसी भी कारण या किसी सीमा तक अमान्य या अप्रवर्तनीय हो जाता है, तो इन शर्तों के शेष प्रावधान प्रभावित नहीं होंगे और उस प्रावधान को कानून द्वारा अनुमत सीमा तक लागू किया जाएगा.
इन शर्तों या इसके किसी भी प्रावधान को लागू करने की Spotify या किसी तृतीय पक्ष लाभार्थी की विफलता से Spotify की या लागू तृतीय पक्ष लाभार्थी के ऐसा करने के अधिकार में कोई छूट नहीं मिलेगी.
असाइनमेंट
Spotify इनमें से कोई भी शर्त असाइन कर सकता है और इन शर्तों के अंतर्गत अपने किसी भी अधिकार या दायित्व को पूरी तरह से या आंशिक रूप से असाइन या डेलिगेट कर सकता है. आप इन शर्तों को पूरी तरह से या आंशिक रूप से असाइन नहीं कर सकते और न ही इन शर्तों के अंतर्गत अपने अधिकारों को किसी तृतीय पक्ष को स्थानांतरित या सब-लाइसेंस पर दे सकते हैं.
अन्य सुविधाएं
भारत के लिए शिकायत प्रणाली
हमारे पास भारत के लिए विशेष शिकायत प्रणाली मौजूद है. कृपया हमसे संपर्क करें और नीचे दी गई सबसे उपयुक्त प्रणाली के माध्यम से सभी प्रासंगिक जानकारी दें ताकि आप सीधे सही सहायता टीम तक पहुंच सकें और तुरंत प्रतिक्रिया देने में हमारी सहायता कर सकें. अगर आप किसी अन्य माध्यम से हमसे संपर्क करते हैं, तो हमें आपका अनुरोध पाने और उसकी समीक्षा करने में अधिक समय लग सकता है.
कॉन्टेंट संबंधी सहायता: अगर आपको लगता है कि हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर कोई भी कॉन्टेंट हमारे उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं, लागू कानून का उल्लंघन करते हैं या आपके अधिकारों का उल्लंघन करते हैं, तो आप यहां कॉन्टेंट की रिपोर्ट कर सकते हैं. कृपया कानूनी प्रक्रिया या नियामक नोटिस देने के लिए इस प्रणाली का उपयोग न करें.
ग्राहक सहायता: अगर अपने खाते या भुगतान के बारे में आपका कोई सवाल या समस्या है, तो कृपया यहां हमारी ग्राहक सहायता से संपर्क करें. कृपया हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट से संबंधित अनुरोध सबमिट करने के लिए इस प्रणाली का उपयोग न करें.
डेटा सुरक्षा संबंधी सहायता: अगर आप हमारी गोपनीयता नीति के बारे में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कृपया हमारे डेटा सुरक्षा अधिकारी से ईमेल द्वारा privacy@spotify.com पर संपर्क करें या हमारी गोपनीयता नीति में बताए गए पते पर हमें लिखें.
कानूनी प्रक्रिया या नियामक नोटिस की सेवा: अगर आप भारत में हमें कोई सम्मन, अदालत का आदेश या सरकारी नोटिस देना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए ईमेल पते का उपयोग करना होगा. उपयोगकर्ता से संबंधित ऐसी अन्य पूछताछ के लिए, जो ऊपर बताई गई प्रणालियों के लिए बेहतर अनुकूलित हैं, कृपया नीचे दिए गए माध्यम से हमसे संपर्क न करें.
ध्यान दें: शिकायत अधिकारी
ईमेल: GrievanceOfficer-India@spotify.com
आखिरी बार अपडेट किया गया: 13 November 2024