Spotify® Premium Duo के नियम और शर्तें
कृपया इन नियमों को ध्यानपूर्वक और पूरी तरह से पढ़ें. उनमें SPOTIFY PREMIUM DUO सदस्यता की उपलब्धता के बारे में महत्वपूर्ण शर्तें और प्रतिबंध शामिल हैं.
01-07-2020 से प्रभावी
- परिचय
Spotify Premium Duo सब्सक्रिप्शन ("Premium Duo सब्सक्रिप्शन") Spotify द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, जिस पर ये नियम और शर्तें ("Premium Duo सब्सक्रिप्शन की शर्तें") लागू होती हैं, और इसे Spotify के उपयोग के नियम और शर्तें के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है, जिन्हें संदर्भ द्वारा यहाँ शामिल किया गया है. यहाँ अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों में लिखे गए लेकिन परिभाषित नहीं किए गए शब्दों का वही अर्थ होगा जो उन्हें Spotify के उपयोग के नियम और शर्तों में दिया गया है.
Premium Duo सब्सक्रिप्शन मुख्य खाता धारक और एक (1) परिवार के सहयोगी खाता धारक को Spotify Premium Duo सेवा एक्सेस करने की योग्यता देता है, जो कि एक तरह का सशुल्क सब्सक्रिप्शन है. यह एक्सेस उस दिन से मिलता है जिस दिन आप अपने भुगतान का विवरण सबमिट करके और विज्ञापन में दिए गए मूल्य का भुगतान करके मुख्य खाते को सक्रिय करते हैं. अपने भुगतान विवरण सबमिट करके, आप (i) हमें अपनी निजता नीति के अनुसार आपके भुगतान विवरणों का उपयोग करने की सहमति देते हैं, और (ii) इन Premium Duo सब्सक्रिप्शन की शर्तों को स्वीकार करते हैं और इनसे सहमत होते हैं.
- योग्यता और सत्यापन
A. Premium Duo सब्सक्रिप्शन के योग्य होने के लिए, मुख्य खाता धारक और परिवार के सहयोगी खाता धारक, दोनों का निवास का पता एक ही होना चाहिए.
B. किसी भी Premium Duo सब्सक्रिप्शन खाते को सक्रिय करने पर, आपसे अपने घर का पता सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा.
C. हम समय-समय पर यह पुष्टि करने के लिए कि आप अभी भी योग्यता मापदंड को पूरा कर रहे हैं, आपके घर के पते का फिर से सत्यापन करने के लिए कह सकते हैं.
हम आपका पता ढूँढने और सेट करने में मदद के लिए Google Maps पता खोज का उपयोग करते हैं. सक्रियण अथवा फिर से -सत्यापन पर आप जो पता दर्ज करेंगे उस पर Google Maps की अतिरिक्त सेवा की शर्तें और Google निजता नीति लागू होगी.
अगर आप योग्यता के मापदंड को पूरा नहीं कर पाते हैं और जैसा कि Spotify के उपयोग के नियम और शर्तों में अन्यथा बताया गया है, Spotify को Spotify Premium Duo सेवा की एक्सेस तुरंत और किसी भी समय निलंबित करने का अधिकार है.
- रद्द करना
आप अपने Spotify खाते में लॉग इन करके और खाता पेज पर दिए गए संकेतों का पालन करके या यहाँ क्लिक करके और निर्देशों का पालन करके, किसी भी समय Premium Duo सब्सक्रिप्शन को रद्द कर सकते हैं. अगर प्राथमिक खाता धारक Premium Duo सब्सक्रिप्शन को रद्द कर देता है, तो प्राथमिक और सहायक खाता अपने आप ही Spotify फ़्री सेवा में डाउनग्रेड हो जाएगा.
- Premium Duo सब्सक्रिप्शन की उपलब्धता
Spotify को Premium Duo सब्सक्रिप्शन में कभी भी या किसी भी वजह से पूरी तरह या आंशिक रूप से बदलाव करने या उसे निलंबित करने का अधिकार है. ऐसे समय के बाद, Spotify, Premium Duo सब्सक्रिप्शन की किसी भी सब्सक्रिप्शन बनाए रखने या आगे उसकी अनुमति देने के लिए बाध्य नहीं होगा.
- अन्य प्रतिबंध
A. Spotify गिफ़्ट कार्ड और क्लोज़्ड लूप प्रीपेड कार्ड का उपयोग Premium Duo सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान के मान्य तरीके की तरह नहीं किया जा सकता है.
B. कोई अन्य छूट लागू नहीं की जा सकती है.
C. आंशिक मासिक सदस्यताओं के लिए कोई धनवापसी या क्रेडिट नहीं हैं.
D. Spotify आपको मूल्य में होने वाले किसी भी बदलाव की सूचना देगा, और आप Spotify के उपयोग के नियम और शर्तों के अनुसार मूल्य में होने वाले ऐसे बदलावों को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
E. नोट; अगर आप Premium खाता धारक हैं, तो Premium Duo सब्सक्रिप्शन में शामिल होकर आप स्वीकार करते हैं और सहमति देते हैं कि आपकी सशुल्क सब्सक्रिप्शन अवधि के खत्म होने से पहले अपने मौजूदा Premium प्लान को बदलने से कोई रीफ़ंड नहीं मिलेगा. शामिल होने पर, आप तुरंत Premium Duo सब्सक्रिप्शन पर स्विच करेंगे, और Spotify Premium सेवा का आपका एक्सेस निर्बाध जारी रहेगा, लेकिन कोई भी अप्रयुक्त Premium समय जिसके लिए आप भुगतान कर चुके हैं, जिसमें आपके मौजूदा Premium प्लान के अंतर्गत कोई भी बकाया मुफ़्त ट्रायल दिन शामिल हैं, ज़ब्त हो जाएगा.
अनुबंधकर्ता इकाई:
Spotify AB
Regeringsgatan 19, SE-111 53 Stockholm
Sweden
SE556703748501