Spotify कॉपीराइट नीति
पिछला अपडेट: 17-04-2013
नमस्ते, और Spotify के कॉपीराइट नीति पेज पर आने के लिए धन्यवाद. Spotify बौद्धिक संपदा अधिकारों का सम्मान करता है और अपने उपयोगकर्ताओं से भी ऐसा करने की अपेक्षा करता है. यदि आप कॉपीराइट धारक हैं, या उनके एजेंट हैं और आपको विश्वास है कि कॉपीराइट की गई कोई भी सामग्री जो सीधे Spotify Service के माध्यम से उपलब्ध है वह आपके कॉपीराइट किए गए कार्य का उल्लंघन करती है, तो कृपया हमें बताएँ.
कृपया कथित कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना सबमिट करने के लिए इस वेब फ़ॉर्म का उपयोग करें. वैकल्पिक रूप से कथित कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना Spotify के नामित कॉपीराइट एजेंट को इस पते पर भेजी जा सकती है:
Spotify USA Inc.
एटॉन: कानूनी विभाग, कॉपीराइट एजेंट
4 World Trade Center, 150 Greenwich Street, 62nd Floor, New York, NY 10007
infringement-claim@spotify.com
कथित कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना, ऊपर बताए अनुसार Spotify के कॉपीराइट एजेंट को भेजी जानी चाहिए. कृपया हमें तथ्य या परिस्थितियों की पहचान करने की अनुमति देने के लिए यथासंभव ज़्यादा से ज़्यादा विवरण शामिल करें:
- उस कॉपीराइट के स्वामी (या स्वामी की ओर से कार्य करने के लिए अधिकृत व्यक्ति) के वास्तविक या इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर जिसका कथित रूप से उल्लंघन किया गया है;
- कॉपीराइट किए गए हर उस कार्य की विशिष्ट पहचान जिसके उल्लंघन का दावा किया गया है;
- Spotify Service या Spotify Websites पर उस जगह का विवरण जहाँ की सामग्री को उल्लंघन माना गया है (कृपया जितना हो सके उतनी विस्तृत जानकारी और URL भी दें ताकि हम आपकी रिपोर्ट की जा रही सामग्री को ढूँढ सकें);
- शिकायत करने वाले पक्ष की संपर्क जानकारी, जैसे कि पूरा नाम, पता, टेलीफ़ोन नंबर और ईमेल पता;
- एक कथन कि शिकायत करने वाले पक्ष को यह विश्वास है कि शिकायत किए गए तरीके से कार्य का उपयोग कॉपीराइट स्वामी, उसके एजेंट या कानून द्वारा अधिकृत नहीं है; और
- ऐसा कथन कि सूचना में दी गई जानकारी सटीक है और शिकायत करने वाला पक्ष उस अधिकार का स्वामी है जिसका कथित रूप से उल्लंघन किया गया है, या वह स्वामी का एजेंट है.
हमें आपको यह भी बताना चाहिए कि Spotify की एक पॉलिसी है कि वह उचित परिस्थितियों में उन ग्राहकों के खातों को समाप्त कर देता है जो बार-बार उल्लंघन करते हैं.
कॉपीराइट © 2012 Spotify AB. सर्वाधिकार सुरक्षित.
Spotify AB
Regeringsgatan 19, SE-111 53 Stockholm
Sweden
SE556703748501