Spotify पर अपना मौजूदा म्यूज़िक इंपोर्ट करेंTuneMyMusic का इस्तेमाल करके Apple Music, YouTube, Amazon Music वगैरह से अपना म्यूज़िक ट्रांसफ़र करें.
TuneMyMusic LogoTuneMyMusic द्वारा संचालित
“शुरू करें” पर क्लिक करने से आप TuneMyMusic की साइट पर चले जाएँगे. TuneMyMusic, तीसरे पक्ष की सेवा है और यह Spotify से संबद्ध नहीं है. Spotify का इस प्रोवाइडर के साथ कोई औपचारिक संबंध नहीं है, इसलिए यह उनकी सेवा की क्वॉलिटी की गारंटी नहीं दे सकता. आपके द्वारा तीसरे पक्ष की किसी भी सेवा का इस्तेमाल, सेवा देने वाले प्रोवाइडर के नियम और शर्तों के साथ-साथ उनकी प्राइवेसी पॉलिसी के अधीन होगा। ऐसे में, अगर आपके और सेवा देने वाले प्रोवाइडर के बीच कोई विवाद होता है, तो Spotify उसमें आपकी सहायता नहीं कर सकता।